- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: मनःस्थली एजुकेशन सेंटर पर 8 ने छोड़ी परीक्षा.
बलिया: मनःस्थली एजुकेशन सेंटर पर 8 ने छोड़ी परीक्षा.
![बलिया: मनःस्थली एजुकेशन सेंटर पर 8 ने छोड़ी परीक्षा.](https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2024-02/screenshot_2024-02-19-17-56-06-19_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg)
बलिया : मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती पर सोमवार को सीबीएसई 12वीं हिन्दी की परीक्षा कड़ी निगरानी में हुई। यहां 204 के सापेक्ष 196 परीर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 8 ने अनुपस्थित रहे। इस केन्द्र पर एक दिव्यांग परीक्षार्थी पैरों की उंगली से अपना भविष्य लिख रहा है। इस बच्चे के हौंसले को हर कोई सलाम कर रहा है।
![Mansthali Education Centre Reoti](https://www.parakhkhabar.com/media-webp/2024-02/img-20240219-wa0026.jpg)
बता दे कि, सीबीएसई बोर्ड द्वारा मनःस्थली एजुकेशन सेंटर रेवती को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यहां कुंवर कांवेंट सहतवार व गोपाल जी मेमोरियल स्कूल रेवती के बच्चें परीक्षा दे रहे हैं। सोमवार को 12वीं हिन्दी की परीक्षा थी। केंद्र व्यवस्थापक चन्द्र मोहन मिश्र (प्रिंसिपल) व सीबीएसई बोर्ड की आब्जर्वर श्रीमती आकांक्षा मिश्रा की देखरेख में परीक्षा केन्द्र से बाहर ही परीक्षार्थियों की सघन जांच की गई।
वहीं, यहां एक दिव्यांग परीक्षार्थी ने यह साबित कर दिखाया है कि किस्मत से बढ़कर हिम्मत होती है। इस बच्चे के दोनों हाथ नहीं हैं, फिर भी वह परीक्षा दे रहा है। यह बच्चा अपने पैरों की उंगलियों से 12वीं बोर्ड की परीक्षा में लिख रहा है।