बलिया: सीएम युवा उद्यमी योजना के 661 ऋण आवेदन लंबित, डीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश

बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए बैंकर्स को लंबित ऋण आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने योजनांतर्गत अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी जताई और सभी बैंकर्स को सख्त हिदायत दी कि वे लंबित आवेदनों की प्रक्रिया जल्द पूरी करें और वितरण में तेजी लाएं।

उन्होंने कहा कि स्वीकृत 112 ऋण आवेदन, जो अब तक वितरण के लिए लंबित हैं, उन्हें तत्काल लाभार्थियों को वितरित किया जाए। अनावश्यक रूप से किसी आवेदन को निरस्त न किया जाए और योजना की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि स्वीकृत आवेदनों की जानकारी पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट की जाए और किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़े - Rampur News: चलती ट्रेन से गिरने से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम

बैठक में सामने आया कि विभिन्न बैंकों में कुल 661 ऋण आवेदन लंबित हैं, जिनका ब्यौरा इस प्रकार है

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: 251

एचडीएफसी बैंक: 100

पंजाब नेशनल बैंक: 65

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: 63

बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक: 56

बैंक ऑफ बड़ौदा: 41

इंडियन बैंक: 35

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 17

केनरा बैंक: 13

बैंक ऑफ इंडिया: 07

एक्सिस बैंक: 04

इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, उपायुक्त उद्योग रवि कुमार शर्मा, एलडीएम सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.