बलिया : ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में चमकें हनुमानगंज ब्लाक के 6 छात्र, BEO ने बढ़ाया उत्साह

बलिया : राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृति को विकसित करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने की दिशा में शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के बच्चों की क्विज प्रतियोगिता गुरुवार को बीआरसी हनुमानगंज पर हुई। इसमें हनुमानगंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने चढ़-बढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में अपनी मेधा का परिचय देते हुए 6 बच्चों ने सफलता प्राप्त की। 

 
IMG-20240308-WA0017
 
ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में कम्पोजिट विद्यालय वैना के कक्षा 6 के छात्र सुंदरम् खरवार, कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर के कक्षा 6 व 7 के छात्र क्रमशः प्रियांशु साहनी व अंशु कुमारी, कम्पोजिट विद्यालय तहसीली स्कूल के कक्षा 7 के छात्र अंकित कुमार शर्मा, कम्पोजिट विद्यालय मिड्ढा की आठवीं की छात्रा लक्ष्मी सोनी व अंजली प्रजापति अव्वल रही। उत्तम स्थान प्राप्त करने 6 छात्र-छात्राओं को खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही बच्चों को भविष्य में और मेहनत कर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस मौके पर अम्बरीश पांडेय, अशोक कुमार सिंह, रामप्रकाश सिंह, मुमताज अहमद, तेज बहादुर पांडेय, रवि यादव इत्यादि मौजूद रहे। 
 
9 को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे चयनित छात्र
 
खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश कुमार मिश्र ने विज्ञान शिक्षक शक्ति तिवारी सहायक अध्यापक (कम्पोजिट विद्यालय मिड्डा) को नामित करते हुए निर्देशित किया कि उच्च स्थान प्राप्त करने वाले सभी 6 बच्चों को जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी में 9 मार्च को प्रतिभाग करायेंगे। 
Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Shravasti News: छात्राओं को अश्लील फिल्में दिखाने और छेड़खानी करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित, मुकदमा दर्ज Shravasti News: छात्राओं को अश्लील फिल्में दिखाने और छेड़खानी करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित, मुकदमा दर्ज
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। प्राथमिक विद्यालय...
Kanpur News: मुकदमा वापस लेने के लिए महिला का गला दबाकर तमंचे से धमकाया, रंगदारी मांगने का आरोप
रामपुर: मौलवी कक्षा 8 की छात्रा को लेकर फरार, परिजनों ने पुलिस में दी तहरीर
अमेठी: निहालगढ़ रेलवे फाटक पर टैंकर से टकराई मालगाड़ी, वाराणसी-लखनऊ मार्ग बाधित
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बीच निषेधाज्ञा लागू, कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.