बलिया : तहसील में किसान से मारपीट, चार लेखपाल समेत 6 नामजद

बांसडीह, बलिया : राजस्व निरीक्षक और किसान के साथ धान खरीद के पंजीकरण के लिए सत्यापन को लेकर हुई मारपीट का मामला गहराता जा रहा है। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा तहसील में धरना प्रदर्शन के बाद देर शाम किसान राजेश कुमार सिंह का स्वास्थ परीक्षण के बाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर चार लेखपाल, दो मुहरिर् व अन्य अज्ञात के खिलाफ़ धारा 147, 323, 506 आईपीरसी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू की है।

खेजुरी थाना क्षेत्र के करम्मर गांव निवासी राजेश कुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय रामविलास सिंह ने पुलिस को दिए तहरीर में लिखा है कि 22 दिसम्बर को अपरान्ह 2 बजे तहसील में धान बिक्री के लिए अपने खतौनी के सत्यापन के लिए हल्का लेखपाल के पास गया था। वहां बताया गया कि लेखपाल राजेश राम के पास जाओ, वही उस हल्के का सत्यापन करेंगे।

यह भी पढ़े - तृष्णा की डायन से सावधान रहें ऋषि चिंतन

किसान का आरोप है कि वह अपनी खतौनी के साथ अन्य दो किसानों की खतौनी संयुक्त सत्यापन के लिए दिया तो लेखपाल ने खतौनी पकड़कर कहा कि पूरी दुनिया की खतौनी सत्यापन का तुमने ही ठेका लिया है क्या ? और कागजात फेंक दिए। मैं अपने कागजात उठाते हुए लेखपाल से अभद्रता करने से मना किया तो वह गुस्से में अपने दो सहयोगियों नथुनी यादव व परशुराम यादव के साथ मुझ पर टूट पड़े और मारने लगे।

इस दौरान लेखपाल राजेश राम लड़खड़ाकर गिर पड़े, जिससे उनका चश्मा टूट गया। चश्मे के कांच से ही उनके चेहरे पर चोट आ गई। इसके बाद वहां मौजूद लेखपाल कौशलेंद्र पांडेय, लेखपाल ईश्वर दयाल यादव, लेखपाल विनोद यादव सहित वहां मौजूद अन्य लोग अकारण ही मुझे पकड़ कर लात घुसो से मारने लगे। मैं अपनी जान बचाने के लिए चिल्लाया तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से हट गये और थाने में जाकर उल्टा मेरे विरुद्ध ही मुकदमा लिखवा दिया। इस सम्बन्ध में कोतवाल स्वतत्र कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
बलिया। पवित्र सावन माह में बलिया जनपदवासियों को रेल यात्रा के क्षेत्र में एक साथ दो बड़ी सौगातें मिली हैं।...
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Barabanki News: हाईवे किनारे महिला सिपाही का झुलसा शव मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों में हत्या की आशंका, आईजी बोले- जल्द होगा खुलासा
Ballia News : बलिया में पुलिस विभाग में फेरबदल, राकेश कुमार सिंह बने शहर कोतवाल, मूल चंद चौरसिया को बैरिया और अनिल सिंह को सहतवार की कमान
Ballia News: ABVP के विरोध के बाद प्रशासन का एक्शन, कोतवाल लाइन हाजिर – DM ने कहा, "सारे गिले-शिकवे दूर करें"
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.