Bahraich News: सरयू नहर में किशोर ने लगाई छलांग, तलाश जारी

बहराइच: बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के रायडीह गांव के मिर्चिहा इलाके में एक 16 वर्षीय किशोर ने संदिग्ध परिस्थितियों में सरयू नहर में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।

किशोर की पहचान

मिर्चिहा गांव निवासी सुखदेव शुक्ला के बेटे आशीष उर्फ राजा (16) ने सोमवार को सरयू नहर में छलांग लगाई।

यह भी पढ़े - Shahjahanpur News: डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद, बारात लौटी तो दूल्हे को मनाकर कराई शादी

चश्मदीद

घटना के वक्त नहर किनारे गोबर का ढेर लगा रही एक महिला ने किशोर को छलांग लगाते देखा और शोर मचाया। इसके बाद महिला ने तुरंत किशोर के परिजनों को सूचना दी।

पुलिस और गोताखोरों की कोशिश

घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर करुणाकर पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से नहर में खोजबीन की गई, लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चला।

एनडीआरएफ की मदद ली जाएगी

इंस्पेक्टर पांडेय ने बताया कि मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम की मदद से नहर में दोबारा तलाशी अभियान चलाया जाएगा। फिलहाल, किशोर का कोई सुराग न मिलने से परिवार और ग्रामीण चिंतित हैं।

परिजनों में मातम

घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस घटना की हर पहलू से जांच कर रही है। ग्रामीणों और परिजनों को किशोर के सुरक्षित मिलने की उम्मीद है।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.