Bahraich Accident: पिकअप की टक्कर से ग्रामीण की मौत, परिजनों में कोहराम

बहराइच: लखनऊ-बहराइच मार्ग पर फखरपुर थाना क्षेत्र में एक ग्रामीण को मंगलवार सुबह नित्यक्रिया से वापस आते समय पिकअप ने टक्कर मार दी। मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुंडासर के मजरा सुवाताली गांव निवासी रमजान (58) पुत्र रज्जाक मंगलवार सुबह नित्य क्रिया के लिए खेत को गए। इसके बाद वह वापस पैदल घर के लिए आ रहे थे। घर आते समय लखनऊ बहराइच मार्ग पर बहराइच से लखनऊ की ओर जा रही पिक अप वाहन ने ग्रामीण को ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही ग्रामीण की मौत हो गई। 

यह भी पढ़े - UP IPS Transfer: योगी सरकार ने 32 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला, अरुण कुमार बने DIG PAC अयोध्या

हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक करुणा शंकर पांडेय ने बताया कि तहरीर मिलने पर हादसे का केस दर्ज किया जायेगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.