बहराइच : बकाया पैसा मांगने पर 80 वर्षीय बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, FIR दर्ज

बहराइच l कोतवाली देहात के मसीहा बाद निवासी 80 वर्षीय ताहिर को उसके ही गांव निवासी कलीम ने सिर्फ इसलिए पीट दिया, क्योंकि उसे बुजुर्ग द्वारा अपना बकाया पैसा कलीम से मांग लिया गया l आपको बताते चले 80 वर्षीय बुजुर्ग अपने घर में छोटी सी दुकान रखकर अपने जीविका चलाता है l कलीम द्वारा कुछ सामान लिया गया था जिसका पैसा नहीं दिया गया था

जब ताहिर द्वारा अपने बकाया पैसे की मांग की गई तो पहले तो कलीम ने उस बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा उसके कपड़े फाड़ दिए,  तब जी नहीं भरा उसके बाद पत्थर से बुजुर्ग का सर फोड़ दिया l घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया l साथ ही आरोपी  के ऊपर सुसंगत धाराओं मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़े - योगी सरकार का बड़ा ऐलान : अब भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांगों को भी स्टांप शुल्क में छूट

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.