बदायूं BSA के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद कर बलिया के शिक्षकों का जत्था रवाना

Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के सभी 75 जनपदों के शिक्षक बीएसए बदायूं की तानाशाही रवैया और हठधर्मिता के खिलाफ एक-जूट होकर बदायूं पहुंच रहे हैं, जो 20 सितम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) बदायूं के विरुद्ध धरना देंगे। शिक्षकों की मांग है कि बीएसए बदायूं स्वाती भारती को तत्काल हटाया जाय। साथ ही जिलाध्यक्ष बदायूं संजीव कुमार शर्मा के विरुद्ध मनगढ़ंत और द्वेषतापूर्ण की गई कार्रवाई को वापस लिया जाय।

यह भी पढ़े - Kasganj News: भीषण आग से 10 झोपड़ियां खाक, गरीबों का आशियाना उजड़ा

जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने कहा कि बलिया के सैकड़ों शिक्षक मंगलवार को बदायूं के लिए इस संकल्प के साथ  रवाना हुए है कि बदायूं में तब तक धरना देंगे, जबतक बीएसए के खिलाफ कार्रवाई और जिलाध्यक्ष बदायूं के विरुद्ध अनर्गल और मनगढ़ंत आरोप वापस नहीं लिया जाता।

बदायूं जाने वाले शिक्षक प्रतिनिधियों में जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, जितेन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव, ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, अशोक यादव, बलवंत सिंह, अजय सिंह (मनियर अध्यक्ष), सुनील सिंह (रेवती), उदय नारायण राम, सैफुद्दीन अंसारी,  टुनटुन, सतीश चन्द्र वर्मा, शशि कान्त ओझा, ओम प्रकाश, अवधेश, सुरेश आजाद, व्यास जी यादव, अमितेश रंजन सिंह, सन्तोष कुमार चौबे, जितेन्द्र विक्रम, सन्तोष सिंह, हरेराम चौहान, गुप्तेश्वर यादव ,कुंज लाल गुप्ता,भूपेन्द्र यादव सच्चिदा नन्द, विजय बहादुर सिंह, शंकर सिंह, सुनील कुमार, सरफराज अहमद, जंग बहादुर राम, बाल चन्द प्रासद और संजय प्रसाद आदि शामिल हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.