आजमगढ़ में सीएम योगी ने देखी PM मोदी के कार्यक्रम की तैयारियां, 10 मार्च को होगा आगमन   

आजमगढ़/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम वाराणसी पहुँच रहे हैं। अपने दो दिवसीय दौरे में पीएम मोदी आजमगढ़ भी आएंगे। 10 मार्च को पीएम मोदी यहाँ एक बड़ी रैली करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण करने सीएम योगी आदित्यनाथ यहाँ पहुंचे हैं। उन्होंने रैली ग्राउंड का भी निरीक्षण किया। सीएम योगी के साथ मुख्य सचिव डीएस मिश्रा भी मौजूद रहे।  

बताते चलें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर आज शाम काशी पहुंचेंगे। उनके स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ता और आम नागरिक शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के तय कार्यक्रम के अनुसार आज शाम वो एक मेगा रोड शो करेंगे। गौरतलब है कि भाजपा के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। जिसके अनुसार पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे। इसके चलते पीएम का ये दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

यह भी पढ़े - Ballia : शादी टूटने से बढ़ा तनाव, बेंगलुरु में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.