Azamgarh News : मुख्तार अंसारी के गुर्गे पर यूपी पुलिस का एक्शन जारी, अब कुर्क की एक करोड़ संपत्ति

प्रदेश स्तर पर चिह्नित आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के गुर्गे के रूप में बरदह थाना क्षेत्र के मोहमदपुर फेटी गांव निवासी शाहजमां उर्फ नैय्यर चिन्हित है। वर्तमान में वह जेल में है।

Azamgarh News : माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों पर यूपी पुलिस की कार्रवाई जारी है। सोमवार को बाराबंकी जिले में मुख्तार अंसारी के गुर्गे शाहजमां की एक करोड़ रुपये कीमत की जमीन को जनपद पुलिस ने बाराबंकी पुलिस की मदद से कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई आजमगढ़ के डीएम के आदेश पर हुई है। इसके पहले आजमगढ़ पुलिस लखनऊ में स्थित लगभग 5 करोड़ रुपये कीमत की जमीन कुर्क कर चुकी है। 

बाराबंकी में कुर्क की जमीन

प्रदेश स्तर पर चिह्नित आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के गुर्गे के रूप में बरदह थाना क्षेत्र के मोहमदपुर फेटी गांव निवासी शाहजमां उर्फ नैय्यर चिन्हित है। वर्तमान में वह जेल में है। जनपद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उसकी अपराध से अर्जित कमाई से बाराबंकी जिले में स्थित जमीन को कुर्क किया। 

यह भी पढ़े - UP T20: आदर्श के शतक और शुभम की पांच विकेट वाली शानदार गेंदबाज़ी ने कानपुर को दिलाई लगातार दूसरी जीत

तीन भूखंड थे बाराबंकी में

शाहजमां ने बाराबंकी जिले में कुल तीन भूखंड लगभग आधा हेक्टेयर क्रय किया था। पुलिस ने इसे कुर्क करने की संस्तुति के साथ जिलाधिकारी को पत्र दिया था। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की संस्तुति पर उक्त भूमि को थाना मेहनाजपुर पुलिस ने बाराबंकी पुलिस की मदद से कुर्क कर लिया। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि कुर्क की गई जमीन का सर्किल रेट 28 लाख रुपये है और उसकी बाजार की कीमत एक करोड़ रुपये है। इसके पहले भी पुलिस ने लखनऊ में स्थित शाहजमां व उसके भाई की लगभग 5 करोड़ रुपये कीमत की जमीन कुर्क की थी। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.