- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में 2 लाख के अवैध पटाखे बरामद, एजाज अहमद गिरफ्तार
बलिया में 2 लाख के अवैध पटाखे बरामद, एजाज अहमद गिरफ्तार

बलिया: कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से पटाखों की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद एजाज अहमद (निवासी नई बहेरी, बलिया) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब दो क्विंटल पटाखे बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपये बताई जा रही है।
छापेमारी के दौरान पुलिस को दुकान से विभिन्न कंपनियों के 50 से अधिक गत्तों में रखे सैकड़ों बंडल पटाखे मिले, जिनमें मोरी छाप कलर कोटी, वेल्स रॉकेट, कलर कोटि अनार, बिग अनार, बिजली, बुलेट बम, फुलझड़ी, चरखा, अनार स्पेशल, स्नैक टैबलेट, वन्डर थ्रो, बारह स्टार, मिसाइल आदि शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, एजाज के पास पटाखा बिक्री का कोई लाइसेंस या परमिशन नहीं थी। बरामद किए गए सभी पटाखों का वजन लगभग दो क्विंटल है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।