Ayodhya News: आकाशीय बिजली गिरने से मासूम बालिका की दर्दनाक मौत

अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के पूरे मनोहर मजरे रामपुर प्रताप गांव में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव निवासी अखिलेश प्रसाद दुबे की लगभग 10 वर्षीय पुत्री अंशिका खेत में काम के लिए गई थी। इसी दौरान करीब 9:40 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से अंशिका गंभीर रूप से घायल हो गई।

परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए कूड़ेभार ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अंशिका को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Ballia News : युवक ने फंदा लगाकर दी जान, गांव में पसरा मातम

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम बीकापुर विकास धर दुबे, हैदरगंज एसओ विवेक कुमार राय, लेखपाल अजीत कुमार वर्मा और राजस्व निरीक्षक योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और घटना की विस्तृत जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि अंशिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.