अयोध्या पहुंचे सीएम योगी: रामलला के दर्शन-पूजन के बाद ट्रस्ट के साथ की अहम बैठक, पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों पर हुई चर्चा

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में रामलला के दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। दर्शन के बाद सीएम योगी ने आदित्य भवन में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों और वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बंद कमरे में बैठक की।

बैठक में ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा, मंदिर प्रबंधन से जुड़े गोपाल राव तथा प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री—वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह मौजूद रहे। इस दौरान आगामी श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित अयोध्या आगमन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

यह भी पढ़े - बलिया : बच्चों की खांसी की दवाओं को लेकर BCDA का अलर्ट, ColdRif Syrup पर बरती जाए सतर्कता

मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर निर्धारित समय पर रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरा, जहां मंत्रियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने हनुमानगढ़ी पहुंचकर हनुमंतलला के दरबार में माथा टेका और पूजा-अर्चना की।

हनुमानगढ़ी से सीएम का काफिला कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच क्रॉसिंग-3 होते हुए राम मंदिर पहुंचा। यहां उन्होंने विधिविधान से रामलला के दर्शन किए, मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं का अभिवादन किया और निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों का हाथ उठाकर अभिनंदन किया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों और ट्रस्ट पदाधिकारियों से मंदिर परिसर में चल रही तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा भी लिया और सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.