अमरोहा में बहन के नाम कर दी जमीन तो भाई ने पिता की करवा दी हत्या, शूटर्स को दिए थे 15 हजार एडवांस, गिरफ्तार

अमरोहा: यूपी के अमरोहा में पांच दिन पहले बुजुर्ग अख्तर की शव का मिला था, पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक अख्तर की हत्या उसके बेटे सरफराज ने ही भाड़े के शूटरों से कराई थी. इसके लिए गांव के ही एक व्यक्ति को एडवांस 15 हजार रुपए दिए थे. बाकि रुपए काम होने के बाद देने का वादा किया था.

लेकिन बुजुर्ग की हत्या होते ही सबकी निगाहें बेटे पर ही थीं, क्योंकि पिता से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था. बताया जा रहा था कि पिता ने कुछ जमीन बेटी के नाम कर दी है. जिससे वह परेशान था और घर में आए दिन विवाद होता था. फिलहाल पुलिस ने इस वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई, संभल के नेजा मेले को लेकर सपा विधायक इकबाल महमूद ने योगी सरकार पर साधा निशाना

जमीन बहन के नाम करने से पिता से नाराज था भाई

दरअसल, बछरायूं थाना इलाके के गांव चौखट निवासी 65 वर्षीय अख्तर का शव बुधवार की सुबह भगवानपुर भूड़ के पास खेत में मिला था. हाथ बंधे हुए थे, जबकि गर्दन पर रूमाल कसा था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इस मामले में मृतक की बेटी ने अपने भाई पर ही पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी. जिसमें उसने कहा था कि पिता ने कुछ जमीन उसके नाम कर दी थी, जिसकी वजह से उसका भाई और पिता के बीच आए दिन झगड़ा और मारपीट होता था.

उसी ने पिता की हत्या की है. पुलिस ने मृतक के पुत्र सरफराज को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू की तो वह टूट गया और उसने हत्या की पूरी कहानी बता दी. उसने पुलिस से कहा कि घर की कुछ जमीन उसके पिता अख्तर ने विवाहित बहन फिरोना के नाम कर दी थी. जिसकी वजह से वह परेशान था और जमीन खुद के नाम पर करवाने का दबाव बनाता था. काफी कोशिशों के बावजूद भी उसके पिता ने उसके नाम जमीन नहीं की. इसी बात से नाराज होकर सरफराज ने अपने पिता को ही मारने की योजना बनाई.

तीन लाख में दी थी हत्या की सुपारी

आरोपी सरफराज ने योजना के तहत गांव के ही शौकीन उर्फ लूटर से हत्या करवाने की बात की. जिस पर शौकीन ने सरफराज को संभल के नखासा थाना इलाके के गांव हिशामपुर में रहने वाले शूटर नईम उर्फ लाला के बारे में बताया. इसके बाद सरफराज ने शूटर से बात करने के बाद 15 हजार रुपए एडवांस शौकीन को दे दिए. जबकि सौदा तीन लाख रुपए में हुआ था. सरफराज ने बाकी रकम काम हो जाने के बाद देने का वादा किया था.

जिसके बाद बीते मंगलवार को शौकीन दवाई लेने गए अख्तर को मिला और शराब पिलाई. नशे में होने पर उसने शूटर को भी मौके पर बुला लिया. जहां नशे में होने के कारण दोनों ने मिलकर अख्तर की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में फेंककर चले गए. फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा Ballia News: बैरिया में लापता महिला की तलाश में पति छह माह से दर-दर भटक रहा
बैरिया, बलिया: गोरखपुर जाते समय सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हुई पत्नी की तलाश में सरोज कुमार श्रीवास्तव (निवासी...
मलिहाबाद महिला हत्याकांड: भाई से फोन पर मदद मांगती रही महिला, पुलिस को सूचना देने के बावजूद नहीं मिली तत्परता
Meerut Murder Case: पति की हत्या के बाद प्रेमी के साथ होली खेल रही थी मुस्कान, वायरल हुआ वीडियो
Muradabad News: महिला रेल अधिकारी ने पति पर दूसरी शादी और देवर पर बुरी नीयत रखने का लगाया आरोप, मामला दर्ज
Jaunpur News: वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर ट्रक फंसा, दो घंटे तक भीषण जाम

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.