- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- अमेठी
- Amethi News: चलती कार से उतरा दूल्हा, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान
Amethi News: चलती कार से उतरा दूल्हा, ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

अमेठी: जिले में एक शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया, जब बारात ले जा रहा दूल्हा अचानक चलती कार से उतरकर भाग गया और कुछ घंटों बाद रेलवे ट्रैक पर उसकी मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना शुक्रवार शाम गौरीगंज थाना क्षेत्र के बनी रेलवे स्टेशन के पास हुई। युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाद में पता चला कि रवि प्रतापगढ़ से लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन से बनी रेलवे स्टेशन पर उतरा। कुछ देर बाद जब मालगाड़ी उसी ट्रैक से गुजर रही थी, तो वह ट्रेन के सामने आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को घटना की सूचना दी, जिसके बाद रेलवे कर्मचारी पॉइंटमैन चंदन कुमार ने गौरीगंज रेलवे स्टेशन और स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूल्हे की असामयिक मृत्यु से जहां उसके परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं शादी की खुशियां भी मातम में बदल गईं। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है, और मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।