जबरन शराब पिलाकर लूटी थी इज्जत 

Agra News : ताजगंज के रिच होम स्टे गेस्ट हाउस में सामूहिक दुष्कर्म कांड में पुलिस ने युवती समेत चार युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है। पीड़िता का आपत्तिजनक वीडियाे बना उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। इसमें पीड़िता के साथ काम करने वाली युवती भी शामिल थी। ताजगंज की बसई चौकी क्षेत्र स्थित रिच होम स्टे में शनिवार रात चीख-पुकार और हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, जहां एक युवती रोते-बिलखते मिली थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युवती ने युवकों पर जबरन शराब पिलाकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पुलिस ने मौके से जितेंद्र राठौर, रवि राठौर, मनीष कुमार और देव किशोर को गिरफ्तार किया था। चारों आरोपित ताजगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपितों ने शनिवार रात उसे जबरन शराब पिलाई और दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे बुरी तरह पीटा गया। पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म, हत्या का प्रयास और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। रिया समेत चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। 

यह भी पढ़े - Hathras News: एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.