Agra News : विजिलेंस टीम ने तहसील के बाबू को रिश्वत लेते दबोचा, बीएलओ से ड्यूटी काटने के नाम पर मांगे थे 10 हजार रुपये

शिकायत करने वाले शिक्षक का आरोप था कि वह परेशानी के चलते ड्यूटी नहीं करना चाहता है

उसने पता किया कि सदर तहसील में बाबू को बीएलओ की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी दी गई है

Agra News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जीरो टोलरेंस की नीति पर चल रहे हैं, इसको लेकर वह कई मंचों से इसका जिक्र भी कर चुके हैं। बावजूद इसके उत्तर प्रदेश के तमाम विभागों के कर्मचारी और अधिकारी सरकार की मंशा के विपरीत चल रहे हैं। जब इन कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायत की जाती है तो वह शिकायतें सच साबित हो रही हैं और यह लोग रंगे हाथों पकड़े जाते हैं। जहां बीते महीने नगर निगम की राजस्व निरीक्षक को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोचने का काम किया था, वहीं बुधवार को तहसील कर्मी को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई सदर तहसील में बीएलओ की शिकायत पर की गई है। 

शिकायतकर्ता शिक्षक ने लगाया आरोप

आगरा की विजिलेंस टीम ने बुधवार को सदर तहसील में कार्यरत बाबू को रिश्वत लेते रंगे हाथ अरेस्ट किया है। आरोपी बाबू ने बीएलओ से ड्यूटी काटने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत पर विजिलेंस टीम मौके पर पहुंची और उसे दबोच लिया। शिकायत करने वाले शिक्षक का आरोप था कि वह परेशानी के चलते ड्यूटी नहीं करना चाहता है। उसने पता किया कि सदर तहसील में बाबू को बीएलओ की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी अधिकारियों द्वारा दी गई है। इस पर बाबू ने शिक्षक से 10 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिक्षक की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने बुधवार को बाबू को घूस लेते हुए रंगे हाथों दबोचने का काम किया है। आरोपी बाबू के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आरोपी बाबू का नाम गिरजेश बताया गया है जो कि नलकूप विभाग से संबंध रखता है।

यह भी पढ़े - कन्नौज: 8 साल की बच्ची की गवाही से उजागर हुई चाची की हत्या

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.