Agra Crime : सुबह कामवाली आई तो कांप गई उसकी रूह, फंदे पर लटका था मालिक का शव, बेड पर पड़ी थी मां और बेटे की लाश!

आगरा। थाना न्यू आगरा के लायर्स कॉलोनी में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन शव मिलने से इलाके में हड़कंप है।  पुलिस के मुताबिक तरुण चौहान नाम के व्यक्ति के घर आज सुबह जब नौकरानी पहुंची तो उसने देखा कि तरुण चौहान का शव फंदे से लटका हुआ है और उनकी मां और 12 वर्षीय बेटे का शव बेड पर पड़ा हुआ है ।

नौकरानी ने इसकी सूचना पड़ोसी और पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने तरुण चौहान के शव को फंदे से उतरा है । घटना की सूचना तरुण चौहान की पत्नी और रिश्तेदारों को दी गई है पुलिस उपायुक्त सूरज राय के मुताबिक तरुण चौहान की पत्नी खाटू श्याम दर्शन के लिए गई हुई थी और आज सुबह जब नौकरानी घर पहुंची तो उसने देखा की तरुण चौहान का शव फंदे से लटका हुआ है और उनकी मां और 12 वर्षीय बेटे का शव बेड पर पड़ा हुआ है।

यह भी पढ़े - प्रतापगढ़ पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप, सवर्ण आर्मी ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

पुलिस उपायुक्त सूरज राय के मुताबिक प्रथम दृष्टया मां और बेटे को पहले प्वाइजन दिया गया है और उसके बाद संभवत है तरुण चौहान ने आत्महत्या की है फील्ड यूनिट मौके पर साक्ष्य इकट्ठे कर रही है मामले की जांच शुरू कर दी गई है उनकी पत्नी को सूचना दी गई है। मृतकों के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का  पता चल सकेगा । हालांकि इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है और लोग इसमें हत्या की भी आशंका जाता रहे हैं ।

Untitled-4 copy

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.