- Hindi News
- Top News
- आईएनएस तमाल ने पूरा किया नेपल्स बंदरगाह दौरा, भारत-इटली रक्षा सहयोग को मिली नई मजबूती
आईएनएस तमाल ने पूरा किया नेपल्स बंदरगाह दौरा, भारत-इटली रक्षा सहयोग को मिली नई मजबूती
(1)3lzl.jpeg)
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का अत्याधुनिक युद्धपोत आईएनएस तमाल ने 13 से 16 अगस्त 2025 तक इटली के नेपल्स बंदरगाह का दौरा सफलतापूर्वक पूरा किया। यह यात्रा भारत और इटली के बीच बढ़ते रणनीतिक संबंधों और रक्षा सहयोग की गहराई को दर्शाती है। गौरतलब है कि दोनों देशों ने 2023 में अपने संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर पर विस्तारित किया था।
यात्रा के दौरान आईएनएस तमाल ने कई गतिविधियों में भाग लिया जिनका केंद्र भारत-इटली रक्षा सहयोग को और मजबूत करना रहा। इस दौरान वरिष्ठ सैन्य और स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठकें और द्विपक्षीय चर्चाएं हुईं। जहाज के कमांडिंग ऑफिसर ने इटली की नौसेना के लॉजिस्टिक्स कमांड के चीफ ऑफ स्टाफ वाइस एडमिरल पियरपोलो बुद्री और नेपल्स की डिप्टी मेयर सुश्री लॉरा लिटो से मुलाकात की। इन मुलाकातों में भारत-इटली रणनीतिक कार्य योजना 2025-2029 के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।
इसके अलावा, आईएनएस तमाल और रोम स्थित भारतीय दूतावास ने संयुक्त रूप से जहाज पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें स्थानीय प्रशासन, इटली की नौसेना, राजनयिक कोर, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और इतालवी रक्षा उद्योग से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत की राजदूत श्रीमती वाणी राव ने भी जहाज का दौरा कर चालक दल और इटली की नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों से संवाद किया।
यात्रा के दौरान 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जहाज पर औपचारिक परेड आयोजित की गई। चालक दल ने रोम स्थित भारतीय दूतावास में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भी हिस्सा लिया।
आईएनएस तमाल की यह यात्रा न केवल भारत-इटली रक्षा साझेदारी को और गहराई देने का प्रतीक है, बल्कि दोनों नौसेनाओं को सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों को साझा करने और भविष्य में संयुक्त सहयोग के अवसर तलाशने का भी मौका देती है। 16 अगस्त को नेपल्स से रवाना होने के बाद, आईएनएस तमाल भारत लौटते समय अन्य यूरोपीय और एशियाई देशों के बंदरगाहों का दौरा करेगा, जिससे समुद्री कूटनीति और द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।