हुस्न का हनीट्रैप : बिकनी में वेलकम, फिर सेक्स वीडियो से ब्लैकमेल

कर्नाटक। मुंबई की एक मॉडल हनीट्रैप (Honeytrap) रैकेट चलाती थी। अपने खूबसूरत जिस्म को दिखाकर पहले अच्छी सैलरी वालों को लुभाती थी, फिर कमरे पर मिलने के लिए बुलाती थी। उसके कमरे पर जैसे ही कोई पहुंचता था, वो बिकनी में उनका वेलकम करती थी। फिर शराब की पार्टी करते हुए ही उनके साथ हमबिस्तर हो जाती थी। उन्हें अपने अंतरंग पलों का खुलकर अहसास कराती थी, लेकिन उसके बाद ही दूर से आए शख्स को अहसास होता था कि वो एक बड़े हनीट्रैप के जाल में फंस चुका है। इस रैकेट का कर्नाटक पुलिस ने खुलासा किया है। इस नेटवर्क की लीडर मुंबई की एक मॉडल है, जिसका नाम नेहा उर्फ मेहर है। अभी ये गिरफ्तार नहीं हुई है, लेकिन इसके गैंग के 4 लोगों को बैंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही मुंबई की मॉडल अपने कमरे में बुलाकर किसी के साथ बेड पर सेक्स करती थी। उसी समय उसके गैंग के सदस्य दूसरे कमरे से छुपकर वीडियो रिकॉर्ड कर लेते थे। दोनों के अंतरंग पलों की फोटो भी खींच लेते थे। बाहर से आया हुआ शख्स जैसे ही मस्ती के आगोश में डुबने लगात था, तभी 3 से 4 ब्लैकमेलर आते थे। इसके बाद लड़के को धमकी देते हुए सबसे पहले उसका मोबाइल फोन लेते थे। मोबाइल अनलॉक कराकर उसके परिवार के करीबी लोगों का नंबर नोट कर लेते थे। इसके बाद उसे धमकाते थे कि अब उसकी ये न्यूड फोटो और वीडियो को उसके परिवार के लोगों को भेज देंगे। ऐसा नहीं चाहते है तो तुरंत मुंहमांगे पैसे दें। फिर 50 से 60 हजार रुपये तक ब्लैकमेल कर लेते थे। अगर कोई शख्स पैसे देने में आनाकानी करता था, तब उसे धमकी देते थे कि मेहर मुस्लिम है। इसलिए वो इस्लाम धर्म अपनाकर उससे शादी करना पड़ेगा। इसके साथ ही उसे खतना भी कराना पड़ेगा। अब इन बातों से वो परेशान होकर पैसे ही देने को मजबूर हो जाते थे।

यह भी पढ़े - यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की नई पहल: सभी डिब्बों और इंजनों में लगेंगे हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे

बैंगलुरू में इस खतरनाक हनीट्रैप वाला गैंग 20 से 50 साल वाले लोगों को टारगेट करता था। या तो लड़का अच्छे लखपती या करोड़पति परिवार से हो या फिर इंजीनियर, डॉक्टर और अच्छी सैलरी वाला। उन्हें ही निशाना पर रखा जाता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह गैंग अब तक 50 से ज्यादा लोगों को टारेगट कर चुका है। 35 लाख रुपये से ज्यादा पैसों की ठगी हो चुकी है। ये पैसे ज्यादातर ऑनलाइन ही अपने अलग अलग अकाउंट में मंगा लेते थे। गिरोह के बारे में पता चला है कि नेहा उर्फ मेहर ने फेसबुक पर अलग-अलग नाम से कई प्रोफाइल बनाया हुआ है। इससे वो अपने शिकार को टारगेट करती थी। उनसे चैट करती थी। जब उसे यकीन हो जाता था कि सामने वाला लड़का या व्यक्ति उससे अश्लील चैट करने में दिलचस्पी ले रहा है तो उसे अपने टेलीग्राम पर इनवाइट करती थी। फिर उसे अपनी प्राइवेट और हाफ न्यूड फोटो भेजती थी। इसके बाद उसे पूरा न्यूड और सेक्स रिलेशन बनाने के लिए अपने कमरे पर बुलाता थी। फिर पूरा गैंग मिलकर उसे ब्लैकमेल करता था। अभी तक पुलिस ने इस गैंग के शरणा प्रकाश बालिगेरा, अब्दुल खादर और यासीन को गिरफ्तार किया है। नेहा उर्फ मेहर और एक अन्य की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.