वाट्सऐप में जुड़े ये नए फीचर, पूरी तरह बदल गया चैटिंग का अंदाज

नई दिल्ली। WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। दुनिया भर के 295 करोड़ यूजर्स इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं। Meta ने इस साल वाट्सऐप में कई फीचर्स जोड़े हैं। साथ ही, इसके यूजर इंटरफेस में भी बड़ा बदलाव किया है, जिसकी वजह से वाट्सऐप पर चैटिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल गया है। Meta AI से लेकर कस्टम लिस्ट तक वाट्सऐप के इन फीचर्स की वजह से यूजर्स वाट्सऐप पर चैटिंग के साथ-साथ कई और काम भी कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इस साल वाट्सऐप में जोड़े गए खास फीचर्स के बारे में...
 
वाट्सऐप में Meta AI जेनरेटिव एआई चैटबॉट को जोड़ा गया है। मेटा ने अपने Llama (लॉर्ज लैंग्वेज मॉड्यूल) बेस्ड जेनरेटिव एआई टूल को अपने सभी प्लेटफॉर्म के लिए जोड़ा है। वाट्सऐप यूजर्स Meta AI के जरिए कई तरह के काम कर सकते हैं। यह चैटबॉट न सिर्फ आपके सवाल का जबाब देता है, बल्कि यह आपके कमांड के हिसाब से इमेज भी जेनरेट कर सकता है।
 
वीडियो कॉल फिल्टर
वाट्सऐप वीडियो कॉल फीचर में नए इनोवेटिव फिल्टर इस साल जोड़े गए हैं। यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान इन फिल्टर का इस्तेमाल करके अपनी पसंद का बैकग्राउंड बदल सकते हैं। खास तौर पर बिजनेस कॉल या मीटिंग के दौरान यूजर्स इन वीडियो कॉल फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
कस्टम चैट लिस्ट
वाट्सऐप के लिए इस साल Meta ने कस्टम चैट लिस्ट फीचर जोड़ा है। इस फीचर के जरिए आप अपने हिसाब से पसंद के दोस्त या परिवार के लोगों का एक चैट लिस्ट तैयार कर सकते हैं। यूजर्स जिन लोगों से रेगुलर बेसिस पर बात करता है, यह फीचर उन्हें अपने पसंदीदा लोगों से कनेक्ट होने में सहूलियत देगा।
 
वॉइस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन
वाट्सऐप में वॉइस मैसेज के लिए ट्रांसक्रिप्शन फीचर जोड़ा गया है। इस फीचर के जरिए यूजर्स को भेजे गए वॉइस मैसेज को रिसीव करने वाले यूजर्स पढ़ सकते हैं। अपनी पसंद के भाषा में यूजर्स वॉइस मैसेज को पढ़ सकते हैं।
 
यूजर इंटरफेस में बदलाव
वाट्सऐप ने अन्य बड़े अपग्रेड के साथ ऐप के यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किया है। इसे और यूजर फ्रेंडली बनाना के लिए टाइपिंग इंडिकेटकर जोड़ा है। आप अगर किसी के साथ चैट करेंगे तो सामने वाला अगर कुछ रिप्लाई करने के लिए टाइप करेगा तो आपको चैटिंग विंडो मे यह दिखेगा।
 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.