अपने पुराने फोन में कर लें ये सेटिंग्स, बढ़ जाएगी स्पीड

नई दिल्ली। कई एंड्रॉइड यूजर्स की यह शिकायत रहती है कि उनका फोन पुराना होते ही धीमा हो गया है यानी अब फोन के ऐप्स और फंक्शन स्लो हो गए हैं। यूजर्स को कई बार यह दिक्कत फोन की स्टोरेज फुल होने या फिर फोन अपडेट नहीं करने की वजह से आती है। इसके अलावा फोन में इंस्टॉल हुआ कोई मेलवेयर वाला ऐप उसके फंक्शन को स्लो कर होता है। एक आम यूजर को इतनी तकनीकी बातें पता नहीं होती है और वो इसकी वजह से परेशान रहते हैं।

फॉलो करें यह स्टेप
अगर, आपको भी लगता है कि आप जिस स्मार्टफोन को यूज कर रहे हैं, वो स्लो हो गया है तो आपको Google द्वारा बताए गए कुछ बेसिक स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा।
इसके बाद Storage ऑप्शन में जाएं और वहां Apps पर टैप करके फोन में इंस्टॉल हुए सभी ऐप्स की लिस्ट देख सकते हैं।
यहां आपको सबसे ज्यादा स्पेस लेने वाले ऐप्स से लेकर सबसे कम स्पेस लेने वाले ऐप्स की लिस्ट दिखाई देगी।

जो ऐप्स ज्यादा स्पेस ले रहे हैं उनके Cache को क्लियर करना होगा।
ऐप्स का कैशे क्लियर करने के बाद फोन की RAM पर पड़ने वाला लोड कम हो जाएगा और फोन पहले की तरह फास्ट चलने लगता है। अगर, ये स्टेप्स फॉलो करने के बाद भी आपका फोन तेज नहीं चलता है, तो आपको अपने फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा। फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करने से पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि आपके फोन में पर्याप्त इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा आपके फोन के लिए ज्यादा इंटरनेट डेटा की जरूरत होगी, जिसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन को ब्रॉडबैंड (Wi-Fi) से कनेक्ट करना होगा।

Safe Mode कैसे करें यूज
इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद भी आपका फोन धीमा ही है, तो आपको Safe Mode में फोन को यूज करना होगा। 

Safe Mode इनेबल करने के लिए आपको अपने फोन के पावर बटन को प्रेश करना होगा।
इसके बाद आपको फोन ऑफ करने और रिस्टार्ट करने का विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देगा।
फिर फोन ऑफ करने वाले ऑप्शन पर लॉन्ग प्रेश करें। 
यहां आपको फोन Safe Mode में स्टार्ट करने का विकल्प मिलेगा।

Safe Mode में फोन ऑन करने के बाद अगर आपका फोन तेज चलने लगता है, तो इसका मतलब है कि फोन में कोई ऐप है, जो इसे धीमा बना रहा है। फोन को स्वीच ऑफ करें और नॉर्मल मोड में ऑन करें। इसके बाद उन सभी ऐप्स को डिलीट कर दें, जो फोन की स्पीड को प्रभावित कर रहा है। इन सब के बावजूद अगर आपका फोन स्लो चल रहा है, तो Factory Reset ही एक विकल्प बचता है। फैक्ट्री रिसेट करने से पहले अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फाइल का बैकअप बना लें। फैक्ट्री रिसेट करने के बाद फोन के सभी पुराने ऐप्स और फाइल्स डिलीट हो जाते हैं।

 

खबरें और भी हैं

Latest News

पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है पूरे देश में हुए अध्ययन से यह साबित होता है कि चिलरन फुल, केवल 90 दिनों में बच्चों का तेज़ी से विकास करता है
नई दिल्ली, सितम्बर, 2025: पैनेशिया बायोटेक द्वारा किए गए एक व्यापक 90-दिवसीय राष्ट्रव्यापी पोस्ट-मार्केटिंग अवलोकन अध्ययन के परिणामों के अनुसार...
मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी
UP IPS Transfer: यूपी में 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, 10 जिलों के कप्तान बदले
Varanasi News: पीड़ित दरोगा की पत्नी बोलीं- हमें न्याय चाहिए, अंतरात्मा को गहरी चोट लगी है
बहराइच में बड़ा हादसा: सरयू नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत, गांव में मातम
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.