- Hindi News
- टेक
- बोट दे रही ऑडियो और वियपेबल गैजेट्स पर 80 प्रतिशत तक छूट
बोट दे रही ऑडियो और वियपेबल गैजेट्स पर 80 प्रतिशत तक छूट
- 8,000 रुपये वाली स्मार्टवॉच मिल रही है 1,599 रुपये में
नई दिल्ली । मानसून ऑफर के तहत जानी-मानी कंपनी बोट अपने ग्राहकों को ऑडियो और वियपेबल गैजेट्स पर 80 प्रतिशत तक छूट दे रही है। इसी सेल में जबरदस्त डील बोट की एक स्मार्टवॉच पर दी जा रही है। डील के तहत सेल में ग्राहक वॉच को 2 हजार रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
इससे यूजर्स रिस्ट पर कॉल रिसीव कर सकते हैं और रिस्ट से ही किसी कॉन्टैक्ट को कॉल कर भी कर सकते हैं। वॉच में 10 कॉन्टैक्ट सेव भी किए जा सकते हैं। ये वॉच एसपीओ2, स्लीप और कैलोरी को भी ट्रैक करती है। साथ ही इससे हार्ट रेट को भी मॉनिटर किया जा सकता है। इसमें कई एक्टिव स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं। साथ ही कई वॉच फेस भी यूजर्स को मिलेंगे। इसे सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलाया जा सकता है। ग्राहकों को वॉच के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी। साथ ही ग्राहकों को यहां 7 दिन रिप्लेसमेंट का भी ऑप्शन मिलेगा। बता दें कि कंपनी द्वारा अपनी साइट पर ग्रांड मानसून फेस्ट सेल का आयोजन किया है। इस सेल में ग्राहकों को कंपनी की ओर से अपने कई प्रोडक्टस पर 80 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है।