डायबिटीज, थायरॉइड ज्वॉइंट पेन के लिए पिएं यह सूप

नई दिल्ली। सहजन, जिसके फल से लेकर फूल और पत्तियों तक में मौजूद होते हैं सेहत के लिए जरूरी कई पोषक तत्व। विटामिन ए, बी1, बी2, बी6 के साथ इसमें फोलेट की भी मात्रा होती है। वहीं मैग्नीशियम, जिंक, आयरन, फॉस्फोरस और कैल्शियम जैसे मिनरल्स भी मौजूद होते हैं। इसकी फलियों से दाल, सांभर और सब्जी जैसी कई तरह की डिशेज बनाई जाती हैं। खानपान में इसे शामिल कर आप सेहत से जुड़ी कई सारी समस्याओं से बचे रह सकते हैं।

डॉ. दीक्षा भवसार सावलिया, जो एक आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं। वो अकसर अपने सोशल मीडिया पर हेल्थ से जुड़ी जरूरी जानकारियां और टिप्स शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने सहजन सूप की रेसिपी और उसके फायदों के बारे में बताया है। जिसके बारे में आज हम जानेंगे।

सहजन सूप बनाने की रेसिपी

सामग्री- सहजन- 2, नमक- 1/2 टीस्पून, धनिया-जीरा पाउडर- 1/2 टीस्पून, हल्दी- 1/4 टीस्पून

विधि

  • सहजन को अच्छे से धो लें। इसके छिलके को उतारकर 8-10 टुकड़ों में काट लें।
  • इसके बाद कुकर में इसे दो ग्लास पानी और मसालों के साथ दो से तीन सीटी आने तक उबाल लें।
  • इसके बाद इस पानी को छानकर पी लें।

कब पिएं?

इस सूप को खाली पेट पीना सबसे ज्यादा फायदेमंद होता है। वैसे आप खाने के आधे घंटे पहले या खाने के एक घंटे बाद भी पी सकते हैं।

सहजन का सूप पीने के फायदे

  • इस सूप को पीने से जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है।
  • थकान व कमजोरी दूर होती है।
  • थायरॉयड के मरीजों के लिए फायदेमंद है।
  • डायबिटीज में इसे पीने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है।
  • इम्युनिटी बढ़ती है, जिससे कई सारी बीमारियों का खतरा कम होता है।
  • वजन कम करने में भी सहजन का सूप बेहद असरदार है।

जरूरी टिप्स

सहजन की तासीर गर्म होती है, तो गर्मियों में इसकी 50-100 मिली मात्रा से ज्यादा न पिएं। सर्दियों में थोड़ी ज्यादा मात्रा ले सकते हैं।

 
Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, कोई हताहत नहीं Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट बना वजह, कोई हताहत नहीं
मुंबई। दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय वाली पांच मंजिला इमारत ‘कैसर-ए-हिंद’ में...
Mumbai Fire: ईडी कार्यालय की इमारत में भीषण आग, रातभर चला रेस्क्यू ऑपरेशन
Ganga Expressway: हरदोई पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, निर्माण कार्यों का लिया जायज़ा, मंत्री नितिन अग्रवाल और मुख्य सचिव रहे साथ
Pilibhit News: बाढ़ में ढहा दिव्यांग का आशियाना, अब तक नहीं मिला आवास योजना का लाभ, डीएम से लगाई गुहार
कानपुर: शादी तुड़वाने के लिए युवती के ससुराल भेजे आपत्तिजनक मैसेज, धमकियों से सहमा परिवार

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.