- Hindi News
- विदेश
- पाकिस्तान में बारिश से तबाही: 32 की मौत, कई लापता
पाकिस्तान में बारिश से तबाही: 32 की मौत, कई लापता
8.jpg)
इस्लामाबाद/पेशावर। पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में बीते 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया है। बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
खैबर पख्तूनख्वा में सबसे ज्यादा नुकसान
लोअर दीर के सोरी पाओ इलाके में एक मकान की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। मलबे से निकाले गए सात लोगों में से पांच को मृत घोषित किया गया। लगातार बारिश से पंजकोरा नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। बाजौर और सालारजई में भारी तबाही बाजौर जिले के जबरारी और सालारजई इलाकों में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ ने भारी नुकसान पहुंचाया। अब तक नौ शव बरामद हुए हैं और कम से कम 17 लोग लापता हैं। सालारजई में नौ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दो गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्य घटनाएं
मानसहरा जिले के काघान राजमार्ग पर तेज बहाव में कार बह गई, जिससे दो लोगों की मौत और एक घायल हो गया। गिलगित-बाल्टिस्तान के घिजर जिले में बाढ़ से आठ लोगों की मौत और दो लापता हो गए। झेलम घाटी के पलहोत इलाके में बादल फटने से सड़कें क्षतिग्रस्त हुईं और कई वाहन फंस गए।
पीओके के सारली साचा गांव में भूस्खलन से एक मकान ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के छह लोग मलबे में दब गए। सुधनोटी जिले में एक युवक नाले में बह गया, जबकि बाग जिले में एक महिला की मौत मकान गिरने से हुई।
बड़े पैमाने पर नुकसान
भारी बारिश और बाढ़ से दर्जनभर मकान, कई वाहन, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र तबाह हो गए। कराकोरम और बाल्टिस्तान राजमार्ग कई जगहों पर बंद हो गए। नीलम घाटी में पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
लावत नाले पर बने दो पुल बह गए, जबकि कुंडल शाही में एक और पुल बाढ़ की चपेट में आ गया। कई मकान और एक रेस्टोरेंट भी पानी में समा गए।
सरकार अलर्ट पर
मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने सभी संसाधनों को राहत व बचाव कार्यों में लगाने का निर्देश दिया है। प्रभावित इलाकों में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।