Train News: दक्षिण पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों की समय सारिणी में एक अक्टूबर से किया बदलाव, देखें पूरी लिस्ट

जमशेदपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे ने ट्रेनों की समय सारिणी में एक अक्तूबर से बदलाव किया है, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है. इसके अलावा कई अन्य ट्रेनों को बदला गया है. इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से सर्कुलर जारी किया जा चुका है. कई ट्रेनों के नये ठहराव को भी मंजूरी दी गयी है.

हावड़ा से खुलने वाली ट्रेनें

यह भी पढ़े - दिल्ली: युवती से यौन शोषण के बाद एसिड पीकर आत्महत्या की कोशिश, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

ट्रेन का नंबर और नाम----पुराना समय--- नया समय

1. 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 22.10--21.55

2. 12810 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई मेल 19.50---- 19.40

3. 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 23.40---- 23.10

4. 12857 हावड़ा-दीघा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस 06.50 ----06.45

5. 12860 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस 14.05 ----13.50

6. 12870 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई एक्सप्रेस 14.35---- 14.05

7. 22894 हावड़ा-साई नगर शिरडी एक्सप्रेस 14.35---- 14.05

8. 12102 शालीमार-एलएलटी मुंबई एक्सप्रेस 21.00---- 20.30

9. 12152 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस 19.55 ----19.45

10. 12841 शालीमार-एमजीआर चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस 15.20-- 15.25

ट्रेन का नंबर और नाम----पुराना समय--- नया समय

11. 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस 21.00 --20.30

12. 22906 शालीमार-ओखा एक्सप्रेस 21.00---- 20.30

13. 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस 20.20 ----20.05

14. 18030 शालीमार-एलटीटी मुंबई एक्सप्रेस 15.35---- 15.10

15. 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 20.20---- 20.05

16. 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 20.20---- 20.05

संतरागाछी से खुलने वाली ट्रेनें

1. 12768 संतरागाछी-हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 14.45---- 14.15

2. 12883 संतरागाछी-पुरुलिया एक्सप्रेस 06.25---- 06.28

3. 12950 संतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस 20.10 ----20.00

4. 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 20.35---- 20.20

5. 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 20.35---- 20.20

झारग्राम

1. 18019 झाड़ग्राम-धनबाद एक्सप्रेस 05.55---- 05.50

टाटानगर

1. 12889 टाटानगर-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस 18.35---- 18.30

2. 13302 टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस 15.50---- 15.45

3. 13511 टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस 13.25---- 13.20

4. 18103 टाटानगर-अमृतसर एक्सप्रेस 21.10 ----21.05

5. 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 09.10---- 08.40

6. 18111 टाटानगर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 18.35 ----18.30

7. 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस 21.25 ----21.20

8. 28181 टाटानगर-कटिहार एक्सप्रेस 21.25 ----21.20

9. 18185 टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस 14.25---- 14.15

10. 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस 07.00 ----06.55

राउरकेला

1. 18107 राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस 18.20---- 18.05

2. 18117 राउरकेला-गुनुपुर एक्सप्रेस 21.50 ----21.45

3. 22839 राउरकेला-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 05.15---- 05.10

पुरुलिया

1. 12884 पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस 15.35 ----15.30

भोजूडीह

1. 12886 भोजूडीह-शालीमार एक्सप्रेस 13.35 ----14.05

हटिया

1. 12835 हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस 18.25 ----18.20

2. 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 09.20---- 08.50

3. 18451 हटिया-पुरी एक्सप्रेस 16.00---- 15.40

4. 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस 19.25----19.20

5. 18637 हटिया- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु एक्सप्रेस 18.25 --18.20

6. 22837 हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 18.25 ----18.20

7. 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस 20.05---- 20.00

8. 18602 हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस 04.25---- 04.10

रांची

1. 18617 रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस 06.05 ----06.00

2. 18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 05.40---- 05.30

3. 22892 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 07.00 ----06.55

4. 18603 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 15.15 ----15.05

5. 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस 21.30 ----21.25

चक्रधरपुर

1. 18012 चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 18.15---- 18.05

बड़बिल

1. 18415 बारबिल-पुरी एक्सप्रेस 09.15 ----09.30

ट्रेन नं. अतिरिक्त ठहराव

38817 हावड़ा-मिदनापुर आबादा, नंदीगाजन, नारायण पाकुरिया मुरेल

38823 हावड़ा-मिदनापुर टिकियापारा, कोलाघाट

38825 हावड़ा-मिदनापुर खिराई, राधामोहनपुर, श्यामचक, मदपुर

38057 हावड़ा-हल्दिया आबादा

38819 हावड़ा-मिदनापुर दासनगर, रामराजतला, मौरीग्राम, फुलेश्वर, नंदीगाजन, नारायण पाकुरिया मुरेल

38708 खड़गपुर-हावड़ा भोगपुर

38420 पंसकुरा-संतरागाछी कोलाघाट, बीर शिबपुर

38816 मिदनापुर-हावहा नारायण पाकुरिया मुरैल, नंदीगाजन

38810 मिदनापुर-हावड़ा सांकराइल, मौरीग्राम, रामराजतला, दासनगर, टिकियापारा

38824 मिदनापुर-हावड़ा टिकियापारा

38058 हल्दिया-हावड़ा टिकियापारा

08070 झाड़ग्राम-संतरागाछी स्पेशल माडपुर

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप Ballia News: श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ कौशलेन्द्र गिरी पर जानलेवा हमला, चेयरमैन व समर्थकों पर गंभीर आरोप
बलिया (रसड़ा): श्रीनाथ बाबा मठ के महंथ और महामंडलेश्वर कौशलेन्द्र गिरी महाराज पर जानलेवा हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया...
गोपाल खेमका हत्याकांड पर गरमाई सियासत: मायावती ने JDU-BJP सरकार पर साधा निशाना, चुनाव आयोग से की कड़ी कार्रवाई की मांग
Jaunpur News: ताजिया जुलूस के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आए पांच युवक, दो की मौत, तीन झुलसे
CMO के खिलाफ एएनएम कर्मियों की हुंकार, चेतावनी के साथ धरना, कर्मचारियों का मिला भरपूर समर्थन
Ballia News : गोलीकांड पर SP का सख्त एक्शन, रेवती थानाध्यक्ष लाइनहाजिर, दरोगा और सिपाही सस्पेंड
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.