पुस्तकालय की निर्माण प्रक्रिया शुरू होने पर युवाओं ने सीएम का जताया आभार

फतेहाबाद। जिला पुस्तकालय को लेकर फतेहाबाद वासियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। जिला पुस्तकालय के निर्माण के लिए सरकार द्वारा जगजीवनपुरा पार्क व नए गुरुद्वारा साहिब के पास दो कनाल 13 मरला भूमि उपलब्ध करवा दी गई है। इस जमीन का इंतकाल भी जिला पुस्तकालय के नाम हो चुका है। इसके बाद जिला पुस्तकालय के निर्माण कार्य को शुरू करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है, जिससे लोगों में खुशी की लहर है।

अभी तक अस्थाई पुस्तकालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चों ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। इसको लेकर इन युवाओं ने आज फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम से मुलाकात की और उन्हें सीएम का धन्यवाद प्रस्ताव और मिठाई का डिब्बा सौंपकर आभार जताया। इन युवाओं ने बताया कि यह भूमि वर्ष 2016 से लाइब्रेरी के लिए रिजर्व रखी हुई है। यहां पर पार्क, गुरूद्वारे और स्कूल का निर्माण तो हो चुका है लेकिन अभी तक पुस्तकालय नहीं बन पाया।

यह भी पढ़े - दिल्ली ब्लास्ट में अब तक 8 की मौत, 24 घायल, गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे एलएनजेपी अस्पताल, कहा- हर एंगल से होगी जांच

अब मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला पुस्तकालय को यह जमीन अलॉट कर दी गई है। यहां जिला पुस्तकालय बनने से पढ़ाई कर रहे युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों और आसपास के सेंकड़ों लोगों को काफी लाभ होगा। क्योंकि यह जगह बस स्टैण्ड के पास भी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बीडीपीओ ऑफिस के दो कमरों में अस्थाई पुस्तकालय चल रहा है। जगह कम होने के कारण यहां पढ़ने आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब निर्माण प्रक्रिया शुरू होने से शहरवासियों में खुशी का माहौल है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम Ballia News: मस्जिदों में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने पर 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस ने जब्त किए साउंड सिस्टम
बलिया। ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को जिलेभर में कार्रवाई की। अलग-अलग...
Delhi Red Fort Blast: कांग्रेस ने जताया शोक, मृतकों की स्मृति में निकाला कैंडल मार्च
Dr. Shaheen Shahid: लखनऊ की रहस्यमयी डॉक्टर, जो बनी जैश-ए-मोहम्मद की महिला कमांडर, पढ़िए पूरी कहानी
UP Alert: धार्मिक स्थलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी, पूरे प्रदेश में पुलिस सतर्क मोड पर, DGP ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को किया हाई अलर्ट
UP Alert: लखनऊ में RSS कार्यालय और सीएम आवास थे आतंकियों के निशाने पर, पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.