- Hindi News
- भारत
- शिवानी कुमारी ने साझा किया अपनी बहन के साथ खास रिश्ता, ‘सत्या-साची’ देखकर हुई भावुक
शिवानी कुमारी ने साझा किया अपनी बहन के साथ खास रिश्ता, ‘सत्या-साची’ देखकर हुई भावुक
उत्तर प्रदेश, नवंबर 2025: कभी-कभी कोई कहानी सिर्फ पर्दे पर नहीं चलती, बल्कि आपके दिल को अंदर तक छू जाती है। ऐसा ही हुआ मशहूर इन्फ्लुएंसर शिवानी कुमारी के साथ, जब उन्होंने सन नियो के नए शो ‘सत्या साची' की एक झलक देखी। दो बहनों के प्यार, हँसी और अटूट रिश्ते पर आधारित इस दिल छू लेने वाली कहानी ने उन्हें अपनी खुद की बहन के साथ बिताए अनमोल लम्हों की याद दिला दी।
उन्होंने आगे कहा, “टीवी पर हमने कई सास-बहू की कहानियाँ देखी हैं, लेकिन यह शो कुछ अलग लगा। जब मुझे इस शो के लिए वीडियो बनाने का मौका मिला, तो मैंने तुरंत हाँ कह दी! मेरी बहन भी उतनी ही उत्साहित थी। हम दोनों इस कहानी से गहराई से जुड़ गए। मुझे यकीन है कि हर बहन जो ‘सत्या साची’ देखेगी, उसे अपने रिश्ते की झलक इसमें जरूर मिलेगी। मैं बहुत खुश हूँ कि मुझे इतनी दिल से जुड़ी कहानी का हिस्सा बनने का मौका मिला और इसके लिए मैं सन नियो की आभारी हूँ।”
‘सत्या साची’ दो बहनों सत्या और साची की कहानी है, जो एक छोटे से गाँव से हैं। निडर और मजबूत सत्या और शांत, निस्वार्थ साची दोनों का रिश्ता किसी फ़र्ज़ से नहीं, बल्कि प्यार की एक खूबसूरत कसम से बंधा है। चाहे जिंदगी कितनी भी चुनौतियां लाए, ये दोनों हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाती हैं।
देखिए ‘सत्या साची' प्यार, त्याग और दो बहनों के बंधन की कहानी, 10 नवम्बर से हर सोमवार से रविवार, रात 8 बजे, सिर्फ़ सन नियो पर।
