सतना में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, मां और दो बेटों की दर्दनाक हत्या, पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला, जानें पूरा मामला

Satna Crime News: एक ही परिवार में चार लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। महिला और उसके दो बेटों की उसके ही घर में दर्दनाक हत्या कर दी गई। पति का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। एक दिन पहले ही परिवार किराए के मकान में रहने आया था। ट्रिपल मर्डर का मामला सतना के नजीराबाद इलाके का है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।  

मकान मालिक देखने पहुंची तो खुलासा 
तिघरा गांव निवासी राकेश चौधरी सतना में मजदूरी करता था। राकेश ने नजीराबाद में हरदौल बाबा मंदिर के पास राजेश उर्फ कैदी प्रजापति के मकान में कमरा लिया था। मंगलवार को ही राकेश अपनी पत्नी संगीता (28), दो बेटों निखिल (8) और ऋतिक (6) के साथ यहां रहने आया था। बुधवार सुबह आवाज नहीं आई तो मकान मालकिन चंदा देखने पहुंची। यहां संगीता और दोनों बच्चों के शव पड़े थे। ​​​​राकेश घर पर नहीं था।

यह भी पढ़े - यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे की नई पहल: सभी डिब्बों और इंजनों में लगेंगे हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे

पूरी कहानी 
जानकारी के मुताबिक, मकान मालकिन चंदा और संगीता साथ में मजदूरी करती थीं। संगीता का परिवार कहीं और रहता था। किसी कारण से संगीता को मकान खाली करना पड़ा। मंगलवार को चंदा के पास संगीता आई। एक दिन के लिए कमरा लिया और कहा कि कल तक दूसरा ठिकाना ढूंढ लेंगे। इसके बाद बच्चों को कमरे में छोड़कर संगीता और उसका पति राकेश मजदूरी करने चले गए।

पति का सिर और हाथ गायब 
मंगलवार दोपहर को पति-पत्नी लौटे। शाम को कमरा ढूंढने निकल गए। बुधवार सुबह कमरे में कोई हलचल सुनाई नहीं दी तो चंदा ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर बच्चों और संगीता के शव दिखे। इधर GRP को रेलवे ट्रैक पर शव मिला। कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने शव की पहचान राकेश चौधरी के तौर पर की। महिला के पति का सिर और दोनों हाथ गायब हैं। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। जांच के बाद ही सही कारण सामने आएगा। 

पांच माह पहले कहीं चली गई थी संगीता
संगीता का मायका बिरसिंहपुर के पास खांच रेउहान गांव में है। 5 महीने पहले वह बच्चों को साथ लेकर कहीं चली गई थी। इसकी थाने में शिकायत कराई गई थी। पुलिस ने उस कमरे को सील कर दिया है। मोहल्ले में पुलिस भी तैनात है। पुलिस पड़ोसी और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र Ballia News : कम्पोजिट विद्यालय पुरास के सात होनहार छात्रों ने बनाई मेरिट में जगह, मिला नकद पुरस्कार और प्रमाणपत्र
बलिया। ‘हिन्दुस्तान ओलंपियाड’ के पिछले सत्र का परिणाम घोषित होने के बाद जिले की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने...
बलिया के 17 परिषदीय विद्यालय बने नवाचार के केन्द्र, खगोल प्रयोगशालाएं बनीं आकर्षण का केंद्र, मऊ से पहुंचे छात्र शैक्षिक भ्रमण पर
छात्रनेता देवेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि देने बलिया पहुंचे इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष रामाधीन सिंह, लोकतंत्र को लेकर कही प्रेरणादायक बात
Ballia News: सावन में बलियावासियों को रेल मंत्रालय से बड़ी सौगात – अब सीधे होंगे अयोध्या, महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन
Lakhimpur Kheri News: अज्ञात वाहन ने कांवड़ियों से भरी ट्रॉली को मारी टक्कर, 24 से अधिक घायल, 11 की हालत गंभीर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.