ASI पति को दूसरी महिला के साथ देखकर भड़की पत्नी, चौकी में ही कर दी पिटाई; वीडियो वायरल

Viral Video News : जिला अस्पताल परिसर में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला पुलिस चौकी के अंदर ही अपने एएसआई पति की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि एएसआई अपनी कथित प्रेमिका और एक बच्चे के साथ पहुंचे थे, तभी पत्नी वहां आ गई और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सतना के नागौद थाने में पदस्थ एएसआई रामायण सिंह जिला अस्पताल परिसर में एक महिला व छोटे बच्चे के साथ मौजूद थे। इसी दौरान उनकी पत्नी अनीता सिंह अचानक वहां पहुंच गईं। पति को दूसरी महिला के साथ देखकर वह भड़क उठीं और पहले चीख-चिल्लाकर आरोप लगाए, फिर चौकी के अंदर ही एएसआई पर हाथ उठा दिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी पूरे घटनाक्रम को देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटाई।

यह भी पढ़े - UP News: महिला आरक्षी अनु भारतीय महिला कबड्डी टीम में चुनी गईं, शानदार प्रदर्शन से दिलाया भारत को विजय

विवाद काफी देर तक चलता रहा और चौकी परिसर में लोगों की भीड़ लग गई। पत्नी ने आरोप लगाया कि एएसआई रामायण सिंह 6 माह से न तो घर नहीं आ रहे थे, न ही परिवार का खर्च वहन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पहले भी एक महिला के फोन आने पर पति जवाब देने से बचते थे। इस मामले की शिकायत उन्होंने एसपी से की थी, लेकिन बाद में परिवार बचाने की कोशिश में शिकायत वापस ले ली थी। एएसआई के बेटे ने बताया कि वह मां के साथ बाजार में था, तभी स्टेशन रोड पर पिता को एक महिला और बच्चे को कार में बैठाकर जाते देखा।

संदेह होने पर उनका पीछा किया, जिसके बाद असलियत जिला अस्पताल में सामने आई। वहीं, एएसआई के साथ दिखी महिला का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन वह घटनास्थल से गायब हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली थाने भेजकर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Panchayat Elections: वोटर लिस्ट तैयार करने की समयसीमा बढ़ी, 23 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट लिस्ट Panchayat Elections: वोटर लिस्ट तैयार करने की समयसीमा बढ़ी, 23 दिसंबर को जारी होगी ड्राफ्ट लिस्ट
लखनऊ: प्रदेश में पंचायत चुनावों के मद्दनेजर वोटर लिस्ट तैयार करने में कई जिलों की प्रगति धीमी है। ऐसे में...
ASI पति को दूसरी महिला के साथ देखकर भड़की पत्नी, चौकी में ही कर दी पिटाई; वीडियो वायरल
गोरखपुर महिला जिला अस्पताल की बदहाल स्थिति: मरीजों के बेड पर टपक रहा छत का पानी, प्रसूताओं ने भोजन न मिलने की शिकायत उठाई
मऊ में भीषण सड़क हादसा: सरकारी बस की टक्कर में तीन महिलाओं की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल
लखीमपुर खीरी: तालाब में डूबकर युवक की मौत, गुजरी का फूल तोड़ने के दौरान हुई दुर्घटना
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.