- Hindi News
- भारत
- Road Accident में मार्केटिंग एजेंट की दर्दनाक मौत
Road Accident में मार्केटिंग एजेंट की दर्दनाक मौत

नई दिल्ली : पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया। उसकी कार पहले डिवाइडर में टकराई, फिर दूसरी कार से टक्कर हुई और जोरदार टक्कर की वजह से कार हवा में उछल गई और सड़के के दूसरे किनारे जाकर गिरी।
दो कारों की आपस में टक्कर की ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें देखा गया कि जॉली की कार पहले डिवाइडर में टकराई और फिर दूसरी कार को टक्कर मारी और उछलकर सड़क के दूसरे किनारे जा गिरी और पलट गई। 30 सेकेंड के वीडियो क्लिप में घटना के बाद आसपास मौजूद लोग उनकी मदद के लिए पहुंचते नजर आ रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर जॉली का सिर साइड की खिड़की में फंस गया था और कुचलकर उसके शरीर से अलग हो गया। दुर्घटना के बाद, सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक अन्य वीडियो क्लिप में जॉली का शरीर ड्राइविंग सीट पर खून से लथपथ पड़ा देखा गया। दूसरी कार में राजेश अरोड़ा नाम का शख्स था जिसके वाहन को कुछ नुकसान हुआ और उसकी जान भी बच गई। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि एक कार दूसरी लेन से आ रही थी जब जॉली की एलांट्रा कार ने उसे टक्कर मार दी। कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में इस मामले में एक एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस घटना के सीसीटीवी वीडियो बरामद किए गए हैं। फॉरेंसिक और एक्सपर्ट की एक टीम को मौके पर भेजा गया था। पुलिस यह पता लगा रही है कि इस खौफनाक घटना में गलती किसकी थी।