Jaipur News: बस में यात्रियों का सामान चुराने वाली गुजराती महिला गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार

जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने बस यात्रियों के कीमती सामान उड़ाने वाली एक गुजराती महिला गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह की तीन शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गैंग के और कितने सदस्य सक्रिय हैं।

थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नंदिनी (25) पत्नी फूलमाली, रेशमा उर्फ बकू (30) और शालू (24) के रूप में हुई है। ये तीनों मूल रूप से झोपड़ पट्टी, लकड़ियापुल, गायकवाड हवेली, साबरमती, अहमदाबाद (गुजरात) की रहने वाली हैं और फिलहाल 200 फीट पुलिया, जयपुर में रह रही थीं।

यह भी पढ़े - नेशनल हेराल्ड केस: सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, कांग्रेस ने जताया विरोध

चोरी की वारदात का पूरा मामला

15 फरवरी 2025 को राजकृष्ण सिंह और उनकी पत्नी संतोष कंवर झुंझुनू से जयपुर आने वाली बस में सफर कर रहे थे। यात्रा के दौरान उनकी पत्नी के हैंडबैग में रखी चांदी की पायल की जोड़ी और बिल अचानक गायब हो गए। जब वे सिंधी कैंप बस स्टैंड पर उतरे, तब उन्हें एहसास हुआ कि वे चोरी का शिकार हो चुके हैं।

तत्काल सिंधी कैंप थाना पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों महिला चोरों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के लिए बनाई गई थी स्पेशल टीम

थाना प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि इस गैंग को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई थी। पुलिस टीम ने बसों और ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों की गतिविधियों पर नजर रखी और मुखबिरों व सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस महिला गैंग का सुराग लगाया।

गिरोह की महिलाएं भीड़भाड़ वाली बसों में सफर करती थीं, यात्रियों के बैग पर नजर रखतीं और मौका मिलते ही हाथ साफ कर देतीं।

पहले भी कर चुकी हैं कई वारदातें

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार तीनों महिलाएं बेहद शातिर अपराधी हैं और पहले भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं। फिलहाल, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि इस गैंग के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.