सोनी सब के इत्ती सी खुशी में विराट ने किया अन्विता को प्रपोज़– क्या किस्मत फिर मिलाएगी?

मुंबई, नवंबर 2025 : सोनी सब का लोकप्रिय शो इत्ती सी खुशी अपनी भावनात्मक कहानी और पारिवारिक रिश्तों की गहराई को दिखाते हुए दर्शकों के दिलों को छू रहा है। यह शो अन्विता (सुम्बुल तौकीर खान) की कहानी है — एक ऐसी युवा लड़की की, जिसने अपने परिवार को एकजुट रखने के लिए अपनी ज़िंदगी समर्पित कर दी। अपने पिता सुहास (वरुण बडोला) की नशे की लत से जूझती हालत से लेकर विराट (रजत वर्मा) और संजय (ऋषि सक्सेना) के साथ अपने जटिल रिश्तों तक, अन्विता ने हर मुश्किल का सामना किया है।

आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि अन्विता कैसे अपने पिता सुहास (वरुण बडोला) को एक भयावह किडनी रैकेट से समय पर बचा लेती है — यह साबित करते हुए कि वह सच्ची नायिका है। हालांकि, विराट की असली पहचान जानने के बाद उसका दिल टूट गया था, लेकिन पिता की बीमारी के दौरान विराट हर पल उसके साथ खड़ा रहा, जब उसे किसी की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी। अब जब सुहास की तबीयत सुधर रही है, तो किस्मत एक बार फिर अन्विता और विराट को करीब ला रही है। विराट अब अपनी मोहब्बत साबित करने और अन्विता का दिल जीतने के लिए पूरी तरह तैयार है। वह पहले उसके भाई-बहनों की अनुमति लेता है और फिर एक सच्चे दिल से अन्विता को प्रपोज़ करने की योजना बनाता है। लेकिन जब वह अपने दिल की बात कहने की हिम्मत जुटाता है, तो सवाल यह उठता है — क्या अन्विता उसका प्रपोज़ल स्वीकार करेगी या किस्मत ने उनके लिए कुछ और तय कर रखा है?

यह भी पढ़े - रिश्तों की कसौटी और भावनाओं की गहराई को छूने वाली कहानी, देखिए ‘वनवास’ अनमोल सिनेमा पर पहली बार, 15 नवंबर, शाम 7:30 बजे

अन्विता का किरदार निभा रहीं सुम्बुल तौकीर खान कहती हैं, “पिछले कुछ एपिसोड्स की शूटिंग बेहद भावनात्मक रही क्योंकि इनमें एक बेटी के उस दर्द को दिखाया गया है जब उसके पिता की ज़िंदगी खतरे में होती है। एक बेटी होने के नाते, मैं उस डर, बेबसी और प्यार से मिलने वाली ताकत को गहराई से महसूस कर सकी। वहीं, विराट और अन्विता का रिश्ता इस वक्त बहुत नाज़ुक दौर से गुजर रहा है। रहस्यों और गलतफहमियों ने उनके बीच दीवारें खड़ी की हैं, लेकिन जब अन्विता सबसे कमज़ोर पल में थी, तब विराट ने बिना स्वार्थ उसके साथ खड़े होकर अपनी सच्चाई साबित की। यही इस रिश्ते की खूबसूरती है — यह परफेक्ट नहीं है, लेकिन सच्चा है। मैं चाहती हूँ कि दर्शक अन्विता का एक नया रूप देखें — न सिर्फ एक बेटी के रूप में, बल्कि एक ऐसी महिला के रूप में जो अपने प्यार और जीवन में खुद का रास्ता चुन रही है।” देखिए इत्ती सी खुशी, सोमवार से शनिवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.