UPPSC Recruitment 2023: यूपीपीएससी के इन पदों पर निकली वेकेंसी, कल से शुरू होंगे आवेदन, यहां पढ़ें डिटेल

Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने हाल ही में एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक,  आयोग ने होम्योपैथिक मेडिकल ऑफिसर के 54 और विभिन्न विषयों में प्रोफेसर के 27 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर से शुरू होंगे। हालांकि, यह आवेदन ओटीआर बेस्ड होंगे। योग्य उम्मीदवार यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

वैकेंसी डिटेल

आयुष डिपार्टमेंट में होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के 54 पदों के अतिरिक्त प्रोफेसर (आर्गेनान ऑफ मेडिसीन, होम्योपैथी फार्मेसी, रिपटरी, होम्योपैथिक मटेरिया मेडिका, कम्यूनिटी मेडिसीन, गायनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स, प्रैक्टिस ऑफ मेडिसीन, सर्जरी, फोरेंसिक मेडिसीन एंड टॉक्सिकोलॉजी, एनाटमी और पैथालॉजी ) के 27 पदों पर भर्ती निकली है।

कैसे होगा आवेदन

नोटिफिकेशन के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन में किए गए दावों के समर्थन में सभी एकेडमिक डाक्यूमेंट की स्वप्रमाणित कॉपियां संलग्न कर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी आयोग कार्यालय में 2 नंवबर 2023 तक सबमिट करना होगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.