Bihar Election Result 2025 Live: बिहार की सियासी जंग तेज, EVM खुलते ही सामने आने लगे नतीजे… कौन बनेगा अगला सीएम?

पटना। बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने जो हुक्म सुनाया, उसकी गूंज आज सुबह 8 बजे से पूरे राज्य में सुनाई देने लगी है। कड़ी सुरक्षा की चौखट में 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर मतपत्रों की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलेट, फिर 8:30 बजे से ईवीएम – हर राउंड के साथ सियासी धड़कनें तेज होती जा रही हैं।

इस बार कुल 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें नीतीश कैबिनेट के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा से लेकर 27 मंत्री, तेजस्वी-तेजप्रताप यादव भाई, रामकृपाल यादव, जीतन राम मांझी की बहू-समधन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता, खेसारी लाल यादव, मैथिली ठाकुर, श्रेयसी सिंह, पुष्पम प्रिया चौधरी, आनंद मिश्रा, शिवदीप लांडे जैसे चमकते नाम तक – सबकी सांसें अटकी हुई हैं।

यह भी पढ़े - मोहित मलिक ने सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ पर कहा: “इस शो ने मुझे याद दिलाया कि शांति हर भूमिका में केंद्रित रहने से आती है — चाहे वह शिव हो या पिता।”

सबसे ज्यादा नजर सहरसा पर, जहाँ तीन मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। पूर्वी चंपारण, पूर्णिया, सीवान, वैशाली, भागलपुर और गया में दो-दो केंद्र हैं, बाकी 31 जिलों में एक-एक। 4,372 टेबल, 18,000 से ज्यादा एजेंट, 243 रिटर्निंग ऑफिसर और उतने ही माइक्रो ऑब्जर्वर – हर कदम पर पारदर्शिता का पहरा।

आज शाम तक साफ हो जाएगा – बिहार ने किसे गले लगाया और किसे विदा किया। सियासी बिसात पर नया बादशाह कौन बनेगा? इंतजार कीजिए… गिनती जारी है!

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी तीन सीटों से आगे

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम बिहार की तीन सीटों- कोचाधामन, अमौर और बाइसी पर आगे: निर्वाचन आयोग। 

राघोपुर में तेजस्वी, छपरा में खेसारी लाल पीछे मैथिली ठाकुर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के शुरुआती चरणों में कई प्रमुख सीटों पर दिलचस्प रुझान सामने आ रहे हैं। सबसे दिलचस्प रुझान राघोपुर सीट से आ रहा है जहां राजद नेता और ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर सीट पर तीसरे दौर की मतगणना के अनुसार भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार से 1,273 मतों से पीछे बने हुए हैं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। तेजस्वी के भाई और राजद से अलग होकर जनशक्ति जनता दल बनाने वाले तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतगणना के चौथे चरण में चौथे स्थान पर हैं। इस सीट पर भाजपा के संजय कुमार सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार मुकेश कुमार रौशन से 4,000 से अधिक मतों से पिछड़ रहे हैं। आयोग के अनुसार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार और लोकप्रिय गायिका मैथिली ठाकुर अलीनगर विधानसभा सीट पर चौथे चरण की मतगणना में राजद प्रत्याशी बिनोद मिश्रा से 4,500 मत से आगे हैं। उधर, छपरा विधानसभा क्षेत्र में गायक से नेता बने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के खेसारी लाल यादव दूसरे दौर की गणना में भाजपा उम्मीदवार छोटी कुमारी से 1,600 से अधिक मतों से पिछड़ते दिखे। बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। 

''SIR का मुद्दा हमें नुकसान नहीं पहुंचाया” – सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा: “हमने यह चुनाव पूरी तरह मुद्दों पर लड़ा है। अब बिहार की जनता को फैसला करना है कि वह किन मुद्दों के आधार पर अपना वोट देना चाहती है।

फिलहाल जो ट्रेंड दिख रहे हैं, उसमें बिहार की जनता नीतीश कुमार पर भरोसा जता रही है। मुझे पूरा यकीन है कि अभी टैली बदलेगी। इस वक्त कोई अंतिम फैसला (verdict) देना जल्दबाजी होगी।

SIR (सिस्टेमेटिक इलेक्टर्स रजिस्ट्रेशन) का मुद्दा हमारा बैकफायर बिल्कुल नहीं हुआ है। इस मामले में बड़ी संख्या में लोग पकड़े गए हैं, जिनमें बीजेपी के कई बड़े-बड़े नेता भी शामिल हैं। एक ही व्यक्ति ने कई-कई वोटर आईडी बनवाए हैं। 

केवल एक चुनाव का नतीजा यह तय नहीं कर सकता कि कोई मुद्दा जनता के बीच चला या नहीं चला।”

बराबरी पर JDU-BJP 

इलेक्शन कमीशन के अब तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू 70-70 सीटों पर इस समय आगे चल रही हैं। दोनों ने बराबरी की बढ़त बनाई। इससे पहले कभी जेडीयू... बीजेपी आगे चल रही थीं। अभी यह कहना मुश्किल होगा कि इस चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी कौन बनकर उभर रही है।

रुझानों ने खिलाए चेहरे, क्या बोले उमेश कुशवाहा 

बिहार में जैसे-जैसे रुझान साफ हो रहे हैं, जेडीयू दफ्तर में खुशी की लहर दौड़ गई है। एनडीए की बढ़त देख नेताओं के चेहरे चमक उठे हैं। जेडीयू बिहार अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि “जो तस्वीर सामने आ रही है, उससे साफ है – एनडीए सिर्फ बहुमत नहीं, बहुत बड़े अंतर से जीत रहा है। नीतीश कुमार का चेहरा, उनका काम और उनका विश्वास – इनका कोई जवाब नहीं है। बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश जी को सर-आँखों पर बैठाया है। अब बिहार में प्रचंड बहुमत वाली एनडीए सरकार बनना तय है!”

कौन है NDA का सीएम फेस ... क्या बोले दिलीप जायसवाल

बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बताया कि उन्हें जनता के मैनडेट पर भरोसा है। गृह मंत्री अमित शाह ने सही कहा कि हम 160 सीटें ले कर आएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री के मुद्दे पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमने ये चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा है और उनके नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं।

बिहार चुनाव: 9 बजे का बड़ा अपडेट – NDA की आंधी, महागठबंधन पीछे!

सुबह 9 बजे तक आए ताज़ा रुझानों ने सियासी तस्वीर को लगभग साफ़ कर दिया है।NDA (नीतीश + भाजपा + सहयोगी): 122 सीटों पर मज़बूत बढ़त महागठबंधन (राजद + कांग्रेस + वाम): 73 सीटों पर आगे , बाकी सीटें अन्य के खाते में जाती दिख रही हैं।

हाई-प्रोफ़ाइल सीटों पर नज़र:राघोपुर से तेजस्वी प्रसाद यादव अभी भी आगे बने हुए हैं, लेकिन मुजफ्फरपुर की सकरा विधानसभा में JDU ने करीब 1,000 वोटों की बढ़त बना ली है।

महुआ और राघोपुर पर लालू परिवार की मजबूत पकड़!

महुआ: तेज प्रताप यादव ने शुरुआती राउंड से ही शानदार बढ़त बना ली है।

राघोपुर: छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव भी अपनी पारंपरिक सीट पर आराम से आगे चल रहे हैं। यादव ब्रदर्स की यह जोड़ी अभी तक किसी को मौका नहीं दे रही! 

तेजस्वी सरकार की राह पर बिहार?

राजद नेता का जोरदार दावा मतगणना शुरू होने से ठीक पहले राजद के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ कुमार सिंह ने आत्मविश्वास भरी भविष्यवाणी की: “हर तरफ से समर्थन की लहर है। बिहार में बदलाव का मूड साफ दिख रहा है – इस बार तेजस्वी प्रसाद यादव की सरकार बनना तय है!” राजद खेमे में जश्न का माहौल शुरू!

छपरा से खेसारी लाल यादव पीछे

पोस्टल बैलेट के शुरुआती रुझानों के तहत छपरा से छोटी कुमारी आगे और खेसारी लाल यादव पीछे चल रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

Bihar Election Result 2025 Live: बिहार की सियासी जंग तेज, EVM खुलते ही सामने आने लगे नतीजे… कौन बनेगा अगला सीएम? Bihar Election Result 2025 Live: बिहार की सियासी जंग तेज, EVM खुलते ही सामने आने लगे नतीजे… कौन बनेगा अगला सीएम?
पटना। बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में जनता ने जो हुक्म सुनाया, उसकी गूंज आज सुबह 8 बजे से पूरे...
मुरादाबाद: बढ़ते प्रदूषण से छाती और फेफड़ों के संक्रमण में तेजी, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़
Moradabad: अमरोहा से दवमुरादाबाद: अमरोहा से दवा लेने आई महिला से नकदी लूटी, बाइक सवार बदमाश फरार लेने आई महिला से नकदी छीनकर बाइक सवार फरार
एक्शन मोड में डीएम: बलिया के इस पुल पर ट्रकों के अवैध परिवहन पर कसी सख्ती
बलिया में पहली बार आयोजित होगा ‘ददरी मेला क्रिकेट कुंभ’, टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.