- Hindi News
 - उत्तर प्रदेश
 - बाराबंकी
 - Barabanki Road Accident: ट्रक और अर्टिगा की भिड़ंत में छह की मौत, दो गंभीर
 
Barabanki Road Accident: ट्रक और अर्टिगा की भिड़ंत में छह की मौत, दो गंभीर
                                                 देवा/बाराबंकी। देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात बिशुनपुर कस्बे के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक और बिना नंबर की अर्टिगा कार की आमने-सामने टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अर्टिगा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है। छह लोगों की मौत की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है।
दुर्घटना के बाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया था, जिसे क्रेन की मदद से वाहनों को हटाकर खुलवाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि घायलों को पहले सीएचसी लाया गया था, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।
