- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : SIR अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला, मतदाता पुनरीक्षण पर दिए गए खास टिप...
Ballia News : SIR अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला, मतदाता पुनरीक्षण पर दिए गए खास टिप्स
बलिया। भाजपा बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में गहन मतदाता पुनरीक्षण (SIR) अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं की एक विशेष कार्यशाला का आयोजन मैरीटार गांव में किया गया। इस कार्यशाला में विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक और पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि, मऊ जिला के पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि संगठन इस अभियान को लेकर पूरी तरह गंभीर और सक्रिय है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी ताकि अभियान सफलतापूर्वक पूरा हो सके।
वहीं, विधायक केतकी सिंह ने इसे कार्यकर्ताओं की “अग्निपरीक्षा” बताते हुए कहा कि इस अभियान में हर कार्यकर्ता को अपनी पूरी ऊर्जा और निष्ठा के साथ लगना होगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि लोकतंत्र को और मजबूत करने का एक अवसर है।
कार्यशाला में पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, रामजी सिंह, संजीव गुप्ता, सत्यवीर सिंह, अभिजीत तिवारी (बब्लू), प्रतुल ओझा, राजेश सिंह, सतेंद्र सिंह, मिथिलेश तिवारी, नितेश सिंह, राकेश वर्मा, सीतांशु गुप्ता, शारदानंद साहनी, अर्जुन चौहान, मुन्ना सिंह, पूनम गुप्ता, सिंपी सिंह और मुकेश पांडेय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
