- Hindi News
- भारत
- Adani Agri Fresh ने रचा नया रिकॉर्ड, इस साल किसानों से 27,000 टन सेब की ऐतिहासिक खरीद
Adani Agri Fresh ने रचा नया रिकॉर्ड, इस साल किसानों से 27,000 टन सेब की ऐतिहासिक खरीद
शिमला। अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड (AAFL) ने इस वर्ष किसानों से 27,000 टन सेब की रिकॉर्ड खरीद कर एक नया मुकाम हासिल किया है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की 15,000 टन खरीद की तुलना में लगभग दोगुना है। कंपनी की इस उपलब्धि में उसके आधुनिक डिजिटल प्लेटफॉर्म “डिजिटल मंडी” की अहम भूमिका रही, जिसने किसानों को पारदर्शी, तेज़ और बेहतर मूल्य प्राप्त करने का अवसर दिया।
कंपनी ने किसानों की मेहनत और योगदान का सम्मान करने के लिए रोहड़ू, रामपुर और सैंज में क्रमशः 3, 5 और 7 नवंबर को विशेष सम्मान समारोहों का आयोजन किया। इन आयोजनों का उद्देश्य मेहनती किसानों के प्रयासों को सराहना और उन्हें नई प्रेरणा देना रहा।
अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड का कहना है कि किसानों की ईमानदारी और लगन से ही हिमाचल का सेब आज अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुका है, और कंपनी भविष्य में भी किसानों को तकनीक और बाजार से जोड़ने के अपने प्रयास जारी रखेगी।
