- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : वंदे मातरम के 150 वर्ष पर छात्रों की रैली, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
Ballia News : वंदे मातरम के 150 वर्ष पर छात्रों की रैली, डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बलिया। “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर से एक भव्य देशभक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि “वंदे मातरम् हमारे राष्ट्रीय स्वाभिमान, एकता और आत्मगौरव का प्रतीक है। युवा पीढ़ी को इसके इतिहास और महत्व को जानकर अपने जीवन में इसे आत्मसात करना चाहिए।”
रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः कलेक्ट्रेट परिसर में समाप्त हुई। पूरे कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति के गीतों और नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
इस अवसर पर एडीएम अनिल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
