- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मेरठ
- Meerut Crime News : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रची पति की मौत की साजिश, नशे की गोलियां खिलाईं, दुपट्ट...
Meerut Crime News : प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने रची पति की मौत की साजिश, नशे की गोलियां खिलाईं, दुपट्टे से गला घोंटा और नहर में फेंका शव
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। आरोप है कि महिला ने पहले पति को नशे की गोलियां खिलाकर बेहोश किया, फिर उसे बाइक पर बैठाकर गंगनहर के पास ले जाकर दुपट्टे से गला घोंटा और शव को नहर में फेंक दिया।
एसपी देहात मेरठ ने बताया कि मृतक अनिल कुमार (32 वर्ष) निवासी रसूलपुर, थाना रोहटा पेशे से राजमिस्त्री था। करीब आठ वर्ष पहले उसकी शादी काजल से हुई थी। दोनों के दो बेटियां और एक बेटा हैं। दो वर्ष पूर्व काजल का अपने पड़ोसी आकाश से प्रेम संबंध शुरू हो गया। जब यह बात परिवार वालों को पता चली तो पंचायत भी हुई, लेकिन दोनों ने रिश्ता खत्म नहीं किया। इसके बाद अनिल ने पत्नी की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी, जिससे नाराज होकर काजल ने उसकी हत्या की योजना बना ली।
हत्या की रात, 25 अक्टूबर को काजल ने अनिल के खाने में नींद की गोलियां मिला दीं। रात लगभग 12:30 बजे अनिल बेहोश हो गया। इसके बाद काजल ने प्रेमी आकाश और उसके साथी बादल को बुलाया। तीनों ने मिलकर अनिल को बाइक पर बैठाया और सिवालखास गंगनहर की ओर निकल पड़े। वहां पहुंचकर काजल ने अपने दुपट्टे से गला घोंटा, लेकिन जब अनिल की सांसें चलती रहीं, तो तीनों ने उसे जिंदा ही नहर में फेंक दिया।
26 अक्टूबर तक अनिल घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने शुरुआत में मामले को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन 5 नवंबर को मृतक के भाई राजू ने काजल और उसके प्रेमी पर शक जताते हुए तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने हत्या की साजिश और अपराध कबूल कर लिया।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर साथी बादल को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से दुपट्टा, नींद की गोलियां और अन्य साक्ष्य बरामद हुए हैं। इस बीच पुलिस टीम गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चलाकर मृतक अनिल की तलाश कर रही है।
