Varanasi News: मद्धेशिया समाज ने राजेश गुप्ता को कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित किया, 111 बार कर चुके हैं रक्तदान

वाराणसी: बाबा गणिनाथ भक्त मंडल और मध्यदेशीय समाज वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में कोटवा कपिलधारा स्थित बाबा गणिनाथ भक्त मंडल के राष्ट्रीय कार्यालय में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मद्धेशिया समाज की ओर से राजेश गुप्ता को उनके निरंतर सामाजिक सेवा और रक्तदान के प्रति समर्पण के लिए “कर्मयोगी सम्मान” से सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।

यह भी पढ़े - Ballia News: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर जलभराव से परेशान किसान, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने उठाई आवाज, NHAI की टीम करेगी स्थलीय निरीक्षण

कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि राजेश गुप्ता समाज के ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने 111 बार रक्तदान कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि अब राजेश गुप्ता समाज के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे ताकि मानव सेवा की यह परंपरा और मजबूत हो सके।

राजेश गुप्ता के साथ ही मंच से नियमित रक्तदान करने वाले आशुतोष गुप्ता, विशाल गुप्ता, आलोक गुप्ता और विनय गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार रंजीत गुप्ता और मनोज कुमार गुप्ता ने समाज में वैवाहिक परिचय कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाजिक एकता को मजबूत बनाते हैं।

लोकेश शाह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में मुकिमगंज स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य मदन गुप्ता, डॉक्टर एन.के. गुप्ता, श्रेयांश साह, जयप्रकाश गुप्ता, जयप्रकाश शाह, विजय कुमार गुप्ता, वत्सल कुमार, संदीप कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार गुप्ता और बड़ेलाल गुप्ता समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे और सामाजिक व राजनीतिक जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.