रामपुर: आजम खां को फिर मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा, घर पर तैनात किए गए गार्ड और गनर

रामपुर। सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को एक बार फिर वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी गई है। पुलिस प्रशासन ने उनके आवास पर गार्ड और गनर तैनात कर दिए हैं।

बता दें कि अदालत से दोषी करार दिए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता समाप्त हो गई थी और उसी दौरान उनकी वाई श्रेणी सुरक्षा भी हटा दी गई थी। हालांकि, बाद में परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था फिर से बहाल कर दी गई थी। इसके कुछ समय बाद ही आजम खां को सीतापुर जेल भेजा गया था।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: महिला ने घर बुलाकर युवक के प्राइवेट पार्ट पर किया चाकू से हमला, गिरफ्तार

करीब 23 माह जेल में रहने के बाद, आजम खां 23 सितंबर की शाम को सीतापुर जेल से रिहा होकर रामपुर पहुंचे। उनके लौटने के बाद से ही वीआईपी मूवमेंट बढ़ गया और उनसे मिलने वालों की भीड़ उमड़ने लगी। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को दोबारा सक्रिय किया।

शुरुआत में आजम खां ने गार्ड और गनर लेने से इंकार कर दिया था, जिसके बाद पुलिसकर्मी वापस पुलिस लाइन भेज दिए गए थे। लेकिन सुरक्षा कारणों को देखते हुए प्रशासन ने दोबारा गार्ड और गनर को उनके घर पर तैनात कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि “आजम खां की वाई श्रेणी सुरक्षा पहले से ही स्वीकृत थी। जेल से रिहाई के बाद वही सुरक्षा व्यवस्था फिर से लागू की गई है।”

वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता श्यामलाल ने बताया कि आजम खां से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य समेत कई नेता मुलाकात कर चुके हैं। लगातार बढ़ रहे मुलाकातियों और भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.