- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- फतेहपुर में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को भी मारी गोली, दोनों की मौत
फतेहपुर में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या की, फिर खुद को भी मारी गोली, दोनों की मौत

फतेहपुर। जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जहां एक व्यक्ति ने पत्नी को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।
शनिवार रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर से झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर मुकेश ने अपनी पत्नी की गर्दन में गोली मार दी और फिर उसी पिस्तौल से खुद को भी गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रही उनकी तीन बेटियां और माता-पिता जाग गए और शोर मचा दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह सूर्यवंशी ने बताया कि मौके से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है। फोरेंसिक टीम को भी साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पत्नी के कथित संबंधों की चर्चा गांव में फैलने से मुकेश मानसिक रूप से परेशान था।