- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: घरेलू कलह से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पत्नी 9 दिन पहले गई थी मायके
Kanpur News: घरेलू कलह से परेशान युवक ने फंदा लगाकर दी जान, पत्नी 9 दिन पहले गई थी मायके

कानपुर: रावतपुर क्षेत्र में घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना का खुलासा तब हुआ जब वह पूरे दिन कमरे से बाहर नहीं निकला और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो युवक का शव फंदे से लटका मिला।
पड़ोसियों ने बताया कि 3 अक्टूबर को अंकित का पत्नी से विवाद हुआ, जिसके बाद नाराज होकर पत्नी बच्ची को लेकर अपने मायके पुखरायां चली गई थी। तब से अंकित घर पर अकेला रह रहा था।
रविवार दोपहर तक जब वह कमरे से बाहर नहीं आया तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने उसके चचेरे भाई को बुलाया, जिसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची रावतपुर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो अंकित का शव पत्नी की साड़ी के सहारे कुंडे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिवार को सूचना दी।
परिजनों ने बताया कि अंकित शराब का आदी था, जिससे घर में अक्सर झगड़े होते रहते थे। आशंका जताई जा रही है कि घरेलू विवाद और पत्नी के मायके चले जाने से दुखी होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।