- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर जलभराव से परेशान किसान, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने उ...
Ballia News: ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर जलभराव से परेशान किसान, पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने उठाई आवाज, NHAI की टीम करेगी स्थलीय निरीक्षण

बलिया। गाजीपुर से मांझी तक निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर हुई भारी वर्षा से जलभराव और किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने गंभीर चिंता जताई है। उन्होंने इस संबंध में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के परियोजना निदेशक को पत्र भेजकर किसानों की दिक्कतों के स्थायी समाधान की मांग की है।
वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ ने अपने फेसबुक पोस्ट में भी इस मुद्दे को साझा करते हुए लिखा,
“गाजीपुर से मांझी तक निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर वर्षा के कारण जलभराव और किसानों की समस्याओं को देखते हुए आज मेरी बात परियोजना निदेशक से हुई है। कल NHAI की टीम इसका स्थलीय निरीक्षण कर पानी निकालने के लिए आवश्यक कार्य करेगी।”
पूर्व सांसद के इस हस्तक्षेप से स्थानीय किसानों और ग्रामीणों में राहत की उम्मीद जगी है। लोगों का मानना है कि अब उनकी लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान जल्द मिल सकेगा।