- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- आजमगढ़ जेल में 52.85 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, गबन के पैसों से की बहन की शादी औ...
आजमगढ़ जेल में 52.85 लाख की धोखाधड़ी का खुलासा: चार आरोपी गिरफ्तार, गबन के पैसों से की बहन की शादी और खरीदी बुलेट बाइक

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जिला कारागार के सरकारी खाते से लाखों रुपये की फर्जी निकासी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस वित्तीय घोटाले का खुलासा करते हुए जेल कर्मियों और बंदियों की मिलीभगत का पर्दाफाश किया है। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी रामजीत यादव के पास से धोखाधड़ी के पैसों से खरीदी गई बुलेट मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। मोबाइल से बैंक चेक की फोटो, बैंक स्टेटमेंट और जेल अधीक्षक की नकली मोहर भी मिली है।
जांच में पता चला कि रामजीत यादव ने अपनी बहन की शादी में 25 लाख रुपये खर्च किए, 3.75 लाख रुपये की बुलेट खरीदी, और 10 लाख रुपये का पुराना कर्ज चुकाया। उसके बैंक खाते में बचे 23 हजार रुपये को फ्रीज कर दिया गया है, जबकि परिवार के अन्य खातों की जांच जारी है।
अन्य आरोपियों में मुशीर अहमद (वरिष्ठ सहायक, जिला कारागार) को 7 लाख रुपये मिले, जिन्हें उसने व्यक्तिगत खर्चों में उड़ा दिया। शिवशंकर उर्फ लालजी यादव ने 5 लाख रुपये अपने घरेलू उपयोग में खर्च किए, जबकि अवधेश कुमार पांडेय (चौकीदार) ने अपने हिस्से के 1.5 लाख रुपये निजी कामों में खर्च किए।
पुलिस ने बताया कि चारों आरोपी
1. रामजीत यादव उर्फ संजय निवासी जमुआ शाहगढ़, थाना बिलरियागंज
2. शिवशंकर उर्फ लालजी यादव निवासी चकमेउआ, थाना रानी की सराय
3. मुशीर अहमद, वरिष्ठ सहायक, जिला कारागार आजमगढ़
4. अवधेश कुमार पांडेय, चौकीदार, जिला कारागार आजमगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस इस पूरे घोटाले के अन्य पहलुओं की जांच कर रही है और जेल से जुड़े अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।