- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- Varanasi News : बीएचयू में डॉक्टर का न्यूड वीडियो बनाया, फिर पीटा और छीन लिए पैसे, दो आरोपी गिरफ्तार...
Varanasi News : बीएचयू में डॉक्टर का न्यूड वीडियो बनाया, फिर पीटा और छीन लिए पैसे, दो आरोपी गिरफ्तार

डीसीपी काशी रामसेवक गौतम ने बताया कि 11 जनवरी को एक डॉक्टर के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने, लूट एवं रंगदारी मांगने की घटना हुई थी। इस मामले में 4 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए एडीसीपी, एसीपी एवं थाना प्रभारी लंका को टीम गठित कर मामले के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई थी।
Varanasi News : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक डॉक्टर के साथ कुछ छात्रों ने अश्लीलता की हद पार कर दी। मनबढ़ छात्रों ने एप के माध्यम से डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट बुक किया। बीमार दोस्त को दिखाने के बहाने कमरे पर बुलाया और वहां जमकर मारपीट और लूटपाट की। इतना ही नहीं डॉक्टर के कपड़े उतार कर अश्लील वीडियो बनाया। पीड़ित ने लंका थाने में मामले की शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी काशी रामसेवक गौतम ने बताया कि 11 जनवरी को एक डॉक्टर के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने, लूट एवं रंगदारी मांगने की घटना हुई थी। इस मामले में 4 फरवरी को मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए एडीसीपी, एसीपी एवं थाना प्रभारी लंका को टीम गठित कर मामले के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई थी। टीम ने तकनीक का प्रयोग करते हुए नरिया तिराहे के पास से दो अभियुक्त नारायण शुक्ल (20 वर्ष) निवासी पूर्वी सहोदरपुर, थाना कोतवाली सदर, जनपद प्रतापगढ़ तथा सूरज दूबे (21 वर्ष) पुत्र संगत दुबे निवासी छिड़ीचौरा, थाना सादियाबाद, जनपद गाजीपुर को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों ने अपने गुनाह कबूल कर लिए हैं। दो और आरोपियों को तलाश की जा रही है।
सोने की चेन और रुपये भी लूट लिए
डीसीपी बताया की आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम लोगों में फेसबुक मैसेंजर एप के माध्यम से डॉक्टर से दोस्ती की। 11 जनवरी को फेसबुक मैसेंजर एप पर कॉल करके अपने दोस्त के इलाज के बहाने बुलाया और रविदास गेट से अपनी गाड़ी पर बिठाकर रूईया हॉस्टल (बीएचयू) ले गए। वहां पर हम लोगों ने हॉस्टल का रूम करके डॉक्टर को डरा धमकाकर उनके कपड़े उतरवा दिए। इनके साथ गलत काम करते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया। इस दौरान डॉक्टर की सोने की चेन, अंगूठी छीन लिए। डॉक्टर को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हम लोगों ने उनसे कुल 60 हजार रुपये भी वसूल किए।
डॉक्टर का आरोप-मेरी हैंड राइटिंग में मेरे ही खिलाफ लिखवाया लेटर
डॉक्टर ने बताया कि मेरी हैंड राइटिंग में एक लेटर भी लिखवाया गया कि मैंने हॉस्टल में आकर एक लड़के से जबरदस्ती संबंध बनाया है। इन लोगों ने दूसरे लड़के के साथ मेरे प्राइवेट पार्ट का भी वीडियो बनाया। मुझे गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। यह भी कहा कि रुपये मंगाओ नहीं तो तुम्हारा वीडियो वायरल कर देंगे। मैं इतना डर गया कि इसकी सूचना कहीं नहीं दी। इधर ये लोग मुझे बार-बार टॉर्चर करके पैसे की मांग करते रहे। इसके बाद मैंने परेशान होकर लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई।
डीसीपी ने बताया कि बताया कि तकनीक का इस्तेमाल कर पुलिस ने इन्हें तत्काल गिरफ्तार किया। इन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल किया है। दोनों आरोपी बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के छात्र हैं। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपये इनाम स्वरूप भी दिए गए हैं।