होली पर स्पेशल ट्रेन: 05078 गाजीपुर सिटी-कामाख्या विशेष गाड़ी का संचालन

वाराणसी। रेलवे प्रशासन ने होली त्योहार के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए 05078 गाजीपुर सिटी-कामाख्या त्योहार विशेष ट्रेन का संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 5 मार्च 2025 (बुधवार) को गाजीपुर सिटी से कामाख्या के लिए एकतरफा यात्रा करेगी।

ट्रेन का समय व ठहराव

05078 गाजीपुर सिटी-कामाख्या त्योहार विशेष ट्रेन गाजीपुर सिटी से दोपहर 15:30 बजे प्रस्थान करेगी और निम्नलिखित स्टेशनों पर रुकेगी—

यह भी पढ़े - Bareilly News: तलवारों से लैस बदमाशों ने घर में बोला धावा, लाखों के जेवरात लेकर फरार

बलिया – 17:00 बजे

छपरा – 18:35 बजे

हाजीपुर – 20:05 बजे

बरौनी – 22:05 बजे

कटिहार – 02:00 बजे (अगले दिन)

न्यू जलपाईगुड़ी – 05:15 बजे

न्यू बंगाईगांव जं. – 10:14 बजे

गोवालपारा टाउन – 10:58 बजे

कामाख्या पहुंचने का समय – 14:00 बजे

कोच संरचना

इस विशेष ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे, जिनमें

2 एस.एल.आर.डी कोच

4 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच

14 स्लीपर कोच शामिल रहेंगे।

यात्रियों को होली के दौरान सुगम यात्रा का अनुभव देने के लिए रेलवे प्रशासन ने यह विशेष ट्रेन चलाई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.