Lakhimpur Kheri News: लूटकांड में फरार बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस की गोली से पैर में लगी चोट

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में सराफा व्यापारी से लूट के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य तीन की तलाश अभी जारी है।

गौरतलब है कि 30 अप्रैल को सदर कोतवाली क्षेत्र के मोती नगर निवासी सर्राफा व्यापारी नवल किशोर सोनी के साथ लूट की घटना हुई थी। वारदात फरधान थाना क्षेत्र के रुकंदीपुर गन्ना सेंटर के पास अंजाम दी गई थी, जिसमें बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी पर तमंचे की बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। फरधान पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

यह भी पढ़े - Ballia News: शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में आज होगी अहम सुनवाई

गुरुवार सुबह पुलिस ने कंचनपुर गांव के पास नहर पुलिया से तीन बदमाशों—सुधीर कश्यप उर्फ मामा (निवासी अर्जुन पुरवा), राशिद (निवासी छाउछ, कोतवाली सदर) और अब्दुल हुसैन (निवासी विनौरा, थाना पढुआ)—को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो बाइक, ₹9600 नकद और अन्य सामान बरामद हुआ।

थाना प्रभारी दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सकतापुर नहर के पास विनौरा गांव निवासी सुफियान की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। बदमाश के पास से ₹2600 नकद, तमंचा, कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.