- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: लूटकांड में फरार बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस की गोली से पैर में लगी चोट
Lakhimpur Kheri News: लूटकांड में फरार बदमाश मुठभेड़ में घायल, पुलिस की गोली से पैर में लगी चोट

Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में सराफा व्यापारी से लूट के मामले में फरार चल रहे एक बदमाश को पुलिस ने गुरुवार देर रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य तीन की तलाश अभी जारी है।
गुरुवार सुबह पुलिस ने कंचनपुर गांव के पास नहर पुलिया से तीन बदमाशों—सुधीर कश्यप उर्फ मामा (निवासी अर्जुन पुरवा), राशिद (निवासी छाउछ, कोतवाली सदर) और अब्दुल हुसैन (निवासी विनौरा, थाना पढुआ)—को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो बाइक, ₹9600 नकद और अन्य सामान बरामद हुआ।
थाना प्रभारी दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सकतापुर नहर के पास विनौरा गांव निवासी सुफियान की घेराबंदी की। खुद को घिरा देख उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया। बदमाश के पास से ₹2600 नकद, तमंचा, कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। तीन अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।