अब हडपसर तक चलेगी गाजीपुर से चलने वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने बदला स्टेशन

रेल यात्रियों के लिए राहत की खबर, देखें नया समय और स्टेशन डिटेल्स

वाराणसी। गर्मी के मौसम में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाजीपुर सिटी से चलने वाली 01431/01432 पुणे-गाजीपुर सिटी-पुणे द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन के संचालन में अहम बदलाव किया है। अब यह ट्रेन पुणे की बजाय हडपसर स्टेशन से चलाई जाएगी और वहीं समाप्त भी होगी।

रेलवे के अनुसार, यह ट्रेन पुणे की जगह अब हडपसर स्टेशन से सुबह 07:05 बजे रवाना होगी और हडपसर स्टेशन पर शाम 16:20 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़े - महिलाओं के खिलाफ अभद्रता के चार मामले: प्रोफेसर की टिप्पणी से लेकर वीडियो वायरल करने की धमकी तक

ट्रेन संचालन की तिथि और दिन

हडपसर से गाजीपुर सिटी: हर मंगलवार और शुक्रवार (08 अप्रैल से 27 जून 2025 तक)

गाजीपुर सिटी से हडपसर: हर गुरुवार और रविवार (10 अप्रैल से 29 जून 2025 तक)

कुल 24 फेरे निर्धारित किए गए हैं।

रेलवे की ओर से किए गए इस बदलाव से गाजीपुर और आसपास के यात्रियों को हडपसर के लिए सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी। यात्रियों से अपील की गई है कि यात्रा से पहले समय-सारणी और स्टेशन की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.